Sher Aur Bandar Ka Video – शेरों के झुंड में अकेला फस गया बन्दर, फिर जो हुआ देख हैरान हो जायगे आप,
Sher Aur Bandar Ka Video – सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अक्सर जंगली जानवरों से जुड़े हुए कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमे से कुछ काफी ज्यादा हैरान करने वाले होते है। जैसा की इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक अकेले बन्दर को शेरों का झुण्ड घेर कर शिकार कारने का मन बना लेता है और फिर बाद में बन्दर का हाल बेहाल हो जाता है।
ये भी पढ़े – Kejriwal Dosa Video – जानिए इंटरनेट पर क्यों इतना वायरल हो रहा है ‘केजरीवाल डोसा’?
शेरों के बीच अकेला फस गया बन्दर
इस वीडियो में देख सकते हैं कि बंदर नदी किनारे एक सूखे पेड़ पर चढ़ जाता है. देखते ही देखते वो कई शेरनियों से घिर जाता है. पेड़ की ऊंचाई ज्यादा ना होने के कारण एक शेरनी उस पर चढ़ने लगती है और बाकी शेरनियां नीचे खड़ी हो जाती है. बंदर यहां लाख बचने की कोशिश करता है लेकिन शेरनी उसे दबोच लेती है. जैसे ही वो उसे नीचे लाती है सभी शेरनियां अटैक कर देती है।
ये भी पढ़े – गोरखपुर की सड़को पर तीन लड़कियों के बीच हुई मारपीट, लड़ाई रुकते ही बोलीं- ‘किसी ने वीडियो बनाया है?’