HometrendingKejriwal Dosa Video - जानिए इंटरनेट पर क्यों इतना वायरल हो रहा...

Kejriwal Dosa Video – जानिए इंटरनेट पर क्यों इतना वायरल हो रहा है ‘केजरीवाल डोसा’?

Kejriwal Dosa Video – जानिए इंटरनेट पर क्यों इतना वायरल हो रहा है ‘केजरीवाल डोसा’?

Kejriwal Dosa Video – क्या आपने कभी डोसा खाया है? हमें उम्मीद है कि जरूर खाया होगा। अगर आपको डोसा पसंद है तो फिर यह वायरल वीडियो आपके लिए ही है। वायरल वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आपका मन जरूर खराब हो जाएगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि बंदा डोसा बनाने से पहले झाडू से तवा साफ करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने इसमें और भी कई कमियां निकाला है। अभी तक इस वायरल वीडियो को 16 मिलियन व्यू मिल चुके हैं।

ये भी पढ़े – गोरखपुर की सड़को पर तीन लड़कियों के बीच हुई मारपीट, लड़ाई रुकते ही बोलीं- ‘किसी ने वीडियो बनाया है?’

वीडियो में क्या-क्या दिखा?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि डोसा बनाने से पहले शख्स तवा को पानी से धोते हुए उसे झाडू से साफ करते हुए नजर आता है। इसके बाद शख्स तवे पर डोसा का बैटर डालता है। फिर वह उसपर तेल की भरपूर बारिश करता और उसके बाद उसमें फिलिंग्स भरता है। इसके बाद यह डोसा लोगों को खाने के लिए दिया जाता है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस डोसे को खाने के लिए वहां काफी भीड़ इकट्ठी हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular