Shai Hope: वेस्ट इंडीज़ और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जा रही है। 19 नवंबर को खेले गए दूसरे मुकाबले में कैरेबियाई कप्तान शाई होप ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो आज तक न सचिन तेंदुलकर कर पाए, न विराट कोहली और न ही राहुल द्रविड़। इस धाकड़ बल्लेबाज़ ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो क्रिकेट इतिहास में पहले किसी के नाम नहीं था।
पहले बल्लेबाज़ बने जिन्होंने 12ों टेस्ट टीमों के खिलाफ शतक जड़ा
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 109 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के साथ ही शाई होप दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने सभी 12 टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ शतक लगाया है।
इससे पहले वे 11 देशों के खिलाफ शतक जड़ चुके थे, लेकिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन अंकों की पारी बाकी थी। इस मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने इस ऐतिहासिक उपलब्धि को भी हासिल कर लिया।
जो लेजेंड्स नहीं कर पाए, होप ने कर दिखाया
सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ जैसे क्रिकेट के महान खिलाड़ी भी सभी 12 टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ शतक नहीं बना पाए थे। लेकिन शाई होप ने अपने दमदार फॉर्म और क्लास के दम पर यह नामुमकिन सा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।यह रिकॉर्ड उन्हें क्रिकेट इतिहास के सबसे खास बल्लेबाज़ों की सूची में खड़ा करता है।
मैच का हाल: बारिश के कारण 34 ओवर का मुकाबला
बारिश की वजह से मैच 34 ओवर का कर दिया गया था। वेस्ट इंडीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 9 विकेट पर 247 रन बनाए।शाई होप ने सिर्फ 69 गेंदों पर 109 रन जड़े, जिसमें 13 चौके और 4 छक्के शामिल थे।हालांकि उनकी यह शतकीय पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी, क्योंकि न्यूज़ीलैंड ने 33.3 ओवर में ही मैच और सीरीज़ अपने नाम कर ली।
न्यूज़ीलैंड की तरफ से शानदार बल्लेबाज़ी
न्यूज़ीलैंड के लिए डेवोन कॉन्वे ने 84 गेंदों पर 90 रन, रचिन रविंद्रा ने 46 गेंदों पर 56 रन, और अंत में मिचेल सेंटनर ने 15 गेंदों पर 34 रन की तूफ़ानी पारी खेलकर टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी।
इस जीत के साथ न्यूज़ीलैंड ने सीरीज़ पर भी कब्ज़ा कर लिया।




