WhatsApp पर बिना इंटरनेट के मैसेज भेजने की सीक्रेट ट्रिक! Setting में जाकर बस कर ले ये काम, कई बार जरूरी मैसेज भेजने होते हैं, लेकिन इंटरनेट न होने की वजह से परेशानी हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको WhatsApp की एक खास ट्रिक के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के भी आसानी से मैसेज भेज सकते हैं। मेटा के इस फीचर के बारे में बहुत से WhatsApp यूजर्स को नहीं पता है।
अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप मैसेजिंग के लिए जरूर WhatsApp इस्तेमाल करते होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप WhatsApp पर बिना इंटरनेट के भी मैसेज भेज सकते हैं? शायद ज्यादातर लोगों का जवाब ना होगा, मगर हां, ये वाकई में मुमकिन है।
आज हम आपको WhatsApp की एक ऐसी ही खास ट्रिक बताएंगे जिससे आप बिना इंटरनेट के भी आसानी से मैसेज भेज सकते हैं।
आखिर कैसे भेजें बिना इंटरनेट के मैसेज?
दरअसल, WhatsApp अपने यूजर्स को Proxy फीचर देता है। इस फीचर को मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने पिछले साल ही लॉन्च किया था। इस फीचर की मदद से आप इंटरनेट के बिना भी व्हाट्सऐप मैसेज भेज सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में Proxy फीचर को इनेबल करना होगा।
कैसे इनेबल करें Proxy फीचर
- सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सऐप ओपन करें। इस बात का ध्यान रखें कि आपका व्हाट्सऐप लेटेस्ट वर्जन का होना चाहिए।
- अब आपको ऐप के ऊपर दाईं तरफ तीन डॉट्स पर जाना है।
- इसके बाद आपको Settings में जाना है।
- यहां आपको Storage & Data सिलेक्ट करना है।
- अब आपको यहीं Proxy ऑप्शन पर टैप करना है।
- इसके बाद Proxy Address डालें और सेव पर क्लिक करें।
- Proxy Address सेव हो जाने के बाद एक हरा निशान दिखाई देगा। इसका मतलब है कि Proxy Address जुड़ चुका है।
ये भी पढ़े- ट्रैफिक से बचने के लिए बाइक सवार ने डिवाइडर पर दौड़ाया बाइक! वीडियो देख दंग रह गई पब्लिक
इस बात का रखें खास ध्यान
अगर Proxy फीचर इनेबल करने के बाद भी आप कॉल या मैसेज नहीं कर पा रहे हैं, तो आप Proxy Address को लंबे से दबाकर हटा सकते हैं और फिर कोई नया Proxy Address डाल सकते हैं। हालांकि, ये ध्यान रखें कि Proxy Address किसी विश्वसनीय सोर्स की मदद से ही बनाएं।
दरअसल, Proxy network में आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या सर्च इंजन की मदद से बिना इंटरनेट के मैसेज भेज सकते हैं या कॉल कर सकते हैं। WhatsApp के इस फीचर को लेकर कई यूजर्स के मन में ये सवाल था कि कहीं ये फीचर सेफ तो है ना? मेटा ने इस फीचर को लेकर ये साफ किया है कि ये फीचर यूजर्स के लिए पूरी तरह से सेफ है। इस फीचर में यूजर्स के मैसेज या कॉल्स को कोई दूसरा व्यक्ति नहीं देख पाएगा।
1 thought on “WhatsApp पर बिना इंटरनेट के मैसेज भेजने की सीक्रेट ट्रिक! Setting में जाकर बस कर ले ये काम”
Comments are closed.