spot_img
HometrendingScrap Chori - बड़ा मामला उजागर, तौल कांटा पर खेल करके हो...

Scrap Chori – बड़ा मामला उजागर, तौल कांटा पर खेल करके हो रही थी पॉवर प्लांट से स्क्रैप चोरी

सारनी पुलिस ने पकड़ा स्क्रैप से भरा ट्रक

Scrap Choriसारनी मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के सतपुड़ा पावर प्लांट से स्क्रैप चोरी का बड़ा मामला सामने आया है । सारनी पुलिस ने चेन्नई की एक कंपनी का एक ट्रक पकड़ा है जिसमें पावर प्लांट का स्क्रैप चोरी करके जा रहा था ।

सारनी थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि मंगलवार की देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक में चोरी का स्क्रैप जा रहा है । मौके पर पहुंचकर जांच की तो पावर प्लांट का स्क्रैप खरीदने का ठेका लेने वाली चेन्नई की भारत स्टील कंपनी के ट्रक में एमपीपीजीसीएल का स्क्रैप जा रहा था ।इस ट्रक में भरे स्क्रैप की तुलाई पावर प्लांट के सीएचपी के तोल कांटे पर हुई थी , जिसका वजन 16 टन था ।

तौल से ज्यादा स्क्रैप | Scrap Chori

श्री हिंगवे ने बताया कि संदेह हुआ कि तौल से ज्यादा स्क्रैप है ,तो इसे छतरपुर खदान के डब्ल्यूसीएल कांटे पर तौल कराया गया वहां 29 टन स्क्रैप निकला। इसकी पुष्टि करने के लिए घोड़ाडोंगरी में स्थित तौल कांटे पर भी तो तुलाई करवाई वहां भी 29 टन निकला । सीएचपीके तोल कांटे पर हुई तुलाई से 13 टन स्क्रैप ज्यादा था । पुलिस को देखकर ट्रक ड्राइवर कूंद कर भाग गया।

सारणी पुलिस का कहना है कि यह चोरी का मामला है और संबंधितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है उससे पूछताछ के बाद इस मामले में कौन-कौन लोग शामिल हैं उसका भी उजागर होगा । पुलिस अभी जांच कर रही है कि तौल कांटे पर हो रही गड़बड़ी में विभागीय लोगों की संलिप्तता है कि नहीं है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

किसी डिवाइस का उपयोग | Scrap Chori

पुलिस को यह संदेह भी है कि तुलाई के समय किसी डिवाइस का उपयोग कर इस तरह की हेराफेरी की जा सकती है। इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है । पावर प्लांट से इस तरह स्क्रैप चोरी होने से कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं ।

चोरी के इस बड़े मामले को लेकर एमपीपीजीसीएल के संबंधित अधिकारियों पर भी सवाल उठ रहे हैं उनकी निगरानी किस तरह हो रही है । इसके अलावा इस कंपनी का स्थानीय स्तर पर कौन लोग काम देख रहे हैं। चर्चा यह भी है कि कोई स्थानीय ठेकेदार इस कंपनी का काम देख रहा है । अब देखना यह है कि पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा कब तक करती है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular