spot_img
HometrendingDesi Jugad Ka Video - शख्स ने अपनी कार पर ही लगा...

Desi Jugad Ka Video – शख्स ने अपनी कार पर ही लगा लिया झूला, इसे कहते हैं जुगाड़  

Desi Jugad Ka Videoकहते हैं आवस्यकता अविष्कार की जननी होती है लेकिन जो किसी चीज के आभाव में हो उसे जुगाड़ कहते हैं। जैसे की कई बार सही तकनीक से हटके आसानी से कोई काम किया जाए तो वो देसी जुगाड़ की श्रेणी में आ जाता है। जैसे किसी भी काम को जोड़ तोड़ के करना तो हो गया जुगाड़।

दरअसल इन दिनों इसे तरह के एक जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल  हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक शख्स चलती कार पर झूला झूल रहा है। वीडियो में दिख रहे ये शख्स शेख हैं। अब चलती कार पर झूला तो संभव नहीं है लेकिन ये वीडियो अरब देश का है तो आप इसे देसी जुगाड़ कह सकते हैं। वीडियो वैसे तो काफी मजेदार है। 

कार पर झूला झूलता शख्स | Desi Jugad Ka Video 

ये वीडियो ऐसे तो इन दिनों सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है जिसमे आप देख सकते हैं की कैसे एक शख्स ने अपनी कार में काफी मजेदार और सुरक्षित तरीके से झूला लगाया हुआ है। या यूं कहे तो एक एयर कंडीशनर सीट लगाई गई है, जिस पर एक शख्स बैठा हुआ है। और नीचे जो रस्सी लटकी हुई है, उस रस्सी को पकड़कर कार की सीट पर बैठा व्यक्ति झूला झूलने लगता है। 

जमकर वायरल हुआ वीडियो | Desi Jugad Ka Video 

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं, जो काफी मजेदार हैं। चलती कार के इस मजेदार मोमेंट वाले वीडियो (Funny Video) पर अब तक हजारों लाइक्स और लाखों व्यूज आ चुके हैं। वहीं, इसे हजारों बार शेयर भी किया जा चुका है। वायरल हो रहे इस वीडियो को ‘f3i_0’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। तो आपको यह वीडियो कैसी लगी, कमेंट कर हमें जरूर बताएं।

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular