Search E-Paper WhatsApp

School Bag Me Cobra : बच्चे के स्कूल बैग में छिपा बैठा था खतरनाक कोबरा 

By
Last updated:

सर्पमित्र ने किया सुरक्षित रेस्क्यू, सांप को छोड़ा जंगल में

School Bag Me Cobraबैतूल – बारिश के मौसम में सावधानी बरतना बहुत जरूरी है क्योंकि इन दिनों बारिश होने के कारण जहरीले सांप अपने बिलों से बाहर आ रहे हैं और घरों में घुस रहे हैं। ऐसा एक मामला जामठी में सामने आया है जहां एक खतरनाक कोबरा बच्चे के स्कूल बैग में छिपा था। सर्पमित्र ने रेस्क्यू कर कोबरा को बैग से बाहर निकालकर उसे जंगल में छोड़ दिया है।

स्कूल बैग में कोबरा सांप | School Bag Me Cobra

सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा ने बताया कि ग्राम भारत भारती आवासीय विद्यालय परिसर में संचालित गोशाला के प्रमुख फूलचंद बारसकर के घर में स्कूल बैग में कोबरा सांप देखने से हड़कंप मच गई। उनके घर मे पांच फीट लंबा कोबरा घुस गया था। गुरुवार सुबह उन्हें दरवाजे के पास फन फैलाए कोबरा नजर आया। वे जैसे तैसे कमरे से बाहर निकले और सर्प विशेषज्ञ विशाल विश्वकर्मा को सूचना देकर बुलाया। सर्प विशेषज्ञ जब मौके पर पहुंचे तो सांप कमरे में टेबल पर रखे बच्चे के स्कूल बैग में जाकर बैठ गया था। घर के हर हिस्से में तलाश करने के बाद जब स्कूल बैग हिलता दिखा तो उसमें देखने पर कोबरा सांप फुंफकार रहा था।

आक्रामक होने लगा कोबरा

सर्प विशेषज्ञ ने तत्काल ही बेहद सतर्कता के साथ स्कूल बैग को उठाया और मकान के बाहर खुले परिसर में लाया। जब उन्होंने बैग में से कोबरा को बाहर निकालने का प्रयास किया तो वह बेहद आक्रामक होने लगा था। विशाल ने उसे स्नैक स्टिक की मदद से बैग से बाहर निकाला और डिब्बे में बंद कर जंगल में छोड़ने के लिए ले गए।

रखें सावधानी | School Bag Me Cobra

विशाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश थमने के बाद सांप भोजन की तलाश में घरों की ओर पहुंच जाते हैं। इसीलिए वे सभी को सलाह देते हैं कि घर का बंद दरवाजा खोलते समय सावधानी रखें, आसपास देख लें। रात्रि में अंधेरे में बाहर निकलने से बचें या तो टार्च का उपयोग करें। सांप के छिपने की जगहों जैसे आलमारी के नीचे, पलंग के पीछे, दीवार की दरारों आदि जगह विशेष निगरानी रखें।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “School Bag Me Cobra : बच्चे के स्कूल बैग में छिपा बैठा था खतरनाक कोबरा ”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News