Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Sadak Ka Video – दो चट्टानों के बीच से गुजरी सड़क का खूबसूरत नजारा 

By
On:

समुद्र तक पहुंचता है रास्ता 

टूरिज्म के शौक़ीन लोग अक्सर दुनिया की खूबसूरत जगहों पर घूमने जाते रहते हैं। और अगर बात खूबसूरत जगहों की है तो इंडोनेशिया (Indonesia) में बाली (Bali) दुनिया भर में इसी के लिए जाना जाता है। यहाँ हिंदू मंदिर, समुद्र तट, और झरने मौजूद हैं। इन दिनों इस प्रान्त की एक खूबसूरत सड़क का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो की दक्षिण कुटा के बडुंग में पांडवा (Pandawa) समुद्र तट तक जाती है। दरअसल समुद्र तट की ओर जाने वाली ये सड़क एक चट्टान के बीच से बनी है और इसके दोनों ओर ऊंची दीवारें हैं. यह सड़क 300 मीटर लंबी है और इसके दोनों ओर 40 मीटर ऊंची चट्टान की चूना पत्थर की दीवारें हैं। 

नजर आ रहे हैं पर्यटक | Sadak Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बहुत सारे पर्यटकों को बैकग्राउंड में समुद्र तट और नीले समुद्र के साथ तस्वीरें क्लिक कराते देखा जा सकता है. वीडियो वायरल होने के बाद से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. यहां बताया गया है कि सड़क के वायरल वीडियो पर लोगों ने कैसे प्रतिक्रिया दी है। 

वायरल हुआ वीडियो | Sadak Ka Video 

खूबसूरत सड़क से जुड़े इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर somethingincredibletookplace नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर लाखों की संख्या में व्यूज मिल चुके हैं साथ ही वीडियो पर लगभग पांच लाख लिखे आ चुके हैं। 

Source – Internet  
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News