आमला में आमसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना
CM Shivraj – आमला – बेटों को स्थापित करने के लिए कांगे्रस में युद्ध चल रहा है। एक छिंदवाड़ा वाले और एक राघवगढ़ वाले अपने बेटों को स्थापित करने में लगे हुए हैं। मैं तो प्रदेश के बेटे-बेटियों को स्थापित करने में लगा हुआ हूं। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आमला में आयोजित आमसभा को सम्बोधित करते हुए कांगे्रस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैडम प्रियंका आई थी तो उन्होंने कहा कि मामा तो कंस भी था मैं कहता हूं जैसे काम करोगे वैसा ही दिखेगा।
खड़गे जी बोले हम पांडव से लड़ रहे हैं। उन्होंने हम लोगों को पांडव बताया है। श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस आएगी तो ना लाड़ली रहेगी न बहना रहेगी इसलिए कांग्रेस का सत्ता में आने का रास्ता बंद कर दो, ताला डाल दो। श्री चौहान ने कहा कि मैं सरकार नहीं चलाता परिवार चलाता हूं, आप बताओ मैं मुख्यमंत्री लगता हूं या भैय्या ।
- ये खबर भी पढ़िए : – Neck Tanning – नारियल का तेल दिलाएगा गर्दन पर कालेपन से छुटकारा
हमने प्रदेश में बेटी और बहनों को सशक्त बनाने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की इसके बाद कई योजनाएं और शुरू की। फिर मुझे लगा कि गरीब और मध्यमवर्गीय बहनों को कुछ करना चाहिए तो मैंने लाडली बहना योजना शुरू की और सीधे बहनों के खाते में पैसा डाल दिए, बाकी का काम बहने कर लेगी। इस महीने दीवाली थी तो इस बार 7 तारीख को ही पैसे डाल दिए गए है। कई बहने छूट गई है सरकार बनने के बाद पोर्टल खोलकर उनको भी शामिल करेंगे।
21 साल से ज्यादा उम्र की बहने चाहे शादी हुई हो या नहीं हुई हो उनको भी जोड़ेंगे। अभी 1250 रूपए है इसके बाद जब तक 3 हजार रूपए तक नहीं पहुंचेंगे तब तक मुझे चैन की नींद नहीं आएगी। कई बहनों के मकान कच्चे है उनको पक्का मकान दिया जाएगा। जिनके पास जमीन नहीं है उन्हें जमीन का पट्टा दिया जाएगा।
श्री चौहान ने कहा किसान भाईयों को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। उनकी फसले सस्ती नहीं बिकने देंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करेंगे जिन्होंने गरीब कल्याण की योजनाएं चलाई है। आमला-सारनी विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा। बच्चों की शिक्षा के लिए सीएम राईस स्कूल आमला विधानसभा क्षेत्र में खोला है। इस स्कूल को खोलने के पीछे उददेश्य था कि गरीब के बेटे को प्रायवेट स्कूल के जैसे सुविधाएं मिले।
हर 25 गांव के बीच में एक सीएम राइस स्कूल खोला जाएगा। श्री चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ की सरकार आई थी तो उन्होंने मेरी योजनाएं बंद कर दी थी, लैपटाप बंद कर दिए थे, संबल योजना बंद कर दी थी और कई योजना बंद कर दी थी।
श्री चौहान ने कहा कि मैने अच्छी सरकार चलाई या बुरी इसका निर्णय आपको करना है, अगर मेरी सरकार फिर से बनाना है तो डॉ. योगेश पंडाग्रे को चुनाव जीताना है क्योंकि सरकार का रास्ता यही से जाता है। श्री चौहान ने आमला विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ. योगेश पंडाग्रे को चुनाव जीताने की अपील की। श्री चौहान ने माफी मांगते हुए कहा कि मै जल्द आ गया हूं क्योंकि आज भाजपा का संकल्प पत्र जारी होना है और इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा आ रहे हैं।
- ये खबर भी पढ़िए : – Bike Par Jugaad – शख्स ने बाइक पर 4 लोग बैठालने सेट किया Jugaad