अगर आप भी खरीदने जा रहे हैं गोभी तो पहले ये वीडियो देख लें
Saanp Ka Video – सांप से जुड़े आपने अब तक कई तरह के वीडियो देखें होंगे लेकिन कई बार कुछ ऐसा हो जाता है की आप भी अपनी आँखों पर यकीन नहीं कर पाते है। लेकिन जो वीडियो आज हम आपको दिखाने वाले हैं वो हैरान करने वाला ही नहीं बल्कि सचेत करने वाला भी है।
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं की कैसे एक शख्स बाजार से गोभी खरीद कर के लाया और जैसे उसने उसे बाहर निकाला तो उसकी नजर एक छोटे से सांप पर पड़ती है।
गोभी के अंदर से निकला सांप | Saanp Ka Video
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसमे देखा जा सकता है की सांप गोभी के अंदर छिपकर बैठा है. जैसे ही यह शख्स गोभी को तोड़ने की कोशिश करता है, वह निकलकर तेजी से फर्श पर दौड़ने लगता है. यह वीडियो देखकर कई लोग डर जाएंगे. लेकिन सोचिए अगर यह किसी को डंस ले तो क्या होगा. खासकर बच्चों को, जो सब्जियां आते ही खेलना शुरू कर देते हैं. इसलिए, जब भी बाजार से सब्जी लेकर आएं तो अच्छे से उसे देख लें कि कहीं को कीड़ा तो नहीं है।
वायरल हो रहा है वीडियो | Saanp Ka Video
वीडियो @dks6720 एकाउंट से कुछ दिनों पहले शेयर किया गया था. कैप्शन में लिखा था, यह किस प्रकार की फूलगोभी है? कोबरा फूलगोभी या वाइपर फूलगोभी।