Saanp Ka Khatarnak Video – सांप एक ऐसा जानवर है जिसके बारे में सुनते ही अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते है क्यूंकि साँपों से पंगा लेना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। सभी सोचते हैं की उनका सांप से कभी सामना न हो लेकिन एक महिला के साथ बहुत ही हैरान करने वाला हादसा हो गया हुआ ये की जब महिला सो रही थी तो उसके मुंह में एक 4 फीट लंबा सांप घुस गया। ये पूरा मामला रूस का बताया जा रहा है। बाद में सर्जरी करके महिला के मुँह से सांप निकाला गया। 4 फीट के सांप को निकालने के खौफनाक पल का एक फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
डॉक्टरों ने सर्जरी करके निकाला सांप | Saanp Ka Khatarnak Video
वीडियो की शुरुआत तब होती है जब एक महिला ऑपरेशन थियेटर में लेटी होती है और डॉक्टर्स ऑपरेशन के जरिए सांप को निकालने की कोशिश करते हैं. एक महिला डॉक्टर ने पेशेंट के मुंह में सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट डालकर 4 फीट लंबे सांप को बाहर निकाला. बाहर निकालते ही डॉक्टर पर सांप ने हमला कर दिया. हालांकि, सांप की पहुंच से डॉक्टर दूर थी इस वजह से कुछ खास फर्क नहीं पड़ा. महिला के मुंह से डॉक्टरों द्वारा सांप को निकालते हुए पुराना वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया है. 11 सेकेंड के इस फुटेज में दिखाया गया है कि डॉक्टर बेहोशी की हालत में महिला के मुंह से एक सांप को बाहर निकालते हैं.
जमकर वायरल हो रहा है वीडियो | Saanp Ka Khatarnak Video
वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘महिला के मुंह से डॉक्टर ने 4 फीट सांप को बाहर निकाला. सांप तब अंदर घुस गया जब वह महिला सो रही थी.’ 12 नवंबर को शेयर किया गया यह वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को 36.9k से अधिक लाइक्स भी मिले और कमेंट सेक्शन में लोग वीडियो को देखकर डर गए. एक यूजर ने लिखा, ‘इसलिए मैं सोते वक्त कंबल ढाककर सोता है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये तो क्रेजीनेस है, मुझे आश्चर्य है कि कोई इतनी गहरी नींद में कैसे सो सकता है और एक सांप किसी के मुंह में घुस जाए.’