HometrendingBike Car Accident News | बाईक-कार की टक्कर में दो की मौत,...

Bike Car Accident News | बाईक-कार की टक्कर में दो की मौत, 1 घायल

ट्रिपल सीट थे बाईक सवार, घायल को किया भर्ती

झल्लार – Bike Car Accident News – एक बाईक और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो जाने से बाईक सवार दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक घायल हो गया है। घायल को खामला अस्पताल में भती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भैंसदेही की ओर से बाईक पर सवार होकर तीन लोग महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे। इसी दौरान महाराष्ट्र की ओर से आ रही एक कार से खामला और डेढ़पानी के बीच बाईक और कार के बीच टक्कर हो गई।

Bike Car Accident News | बाईक-कार की टक्कर में दो की मौत

इस दुर्घटना में बाईक सवार राज नागले (25) निवासी एनीपंढरी (महाराष्ट्र) सहित एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया है। घायल का खामला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर भैंसदेही पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular