Retired engineer: रिटायर्ड इंजीनियर के घर मिले करोड़ों के गहने भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के संविदा सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर (SE) प्रदीप कुमार जैन के बैंक लॉकर से 1 करोड़ 17 लाख रुपये के जेवरात बरामद हुए हैं। इन गहनों में 53 कैरेट के हीरे और 347 ग्राम चांदी शामिल है। लोकायुक्त पुलिस ने 31 अगस्त को लगभग तीन घंटे तक नेहरू नगर स्थित बैंक में जैन का लॉकर खंगाला। लोकायुक्त के प्रभारी एसपी सूर्यकांत अवस्थी ने कहा कि जैन के लॉकर से मिले जेवरात की कीमत को कुल इन्वेंट्री में जोड़ा जाएगा। प्रदीप कुमार जैन नगर निगम भोपाल से रिटायर्ड होने के बाद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भोपाल में संविदा पर सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर (SE) के पद पर कार्यरत हैं। उनकी आय से अधिक संपत्ति की शिकायत एसपी लोकायुक्त भोपाल को मिली थी। जांच के दौरान जैन के पास 300 प्रतिशत अधिक संपत्ति होने के प्रमाण मिले। इसके बाद 9 अगस्त 2024 को लोकायुक्त की दो टीमों ने उनके घर और दफ्तर पर छापेमारी की थी।
यह खबर भी पढ़िए:- MP Weather Update : मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए जारी की चेतावनी, 27 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
करोड़ों की मिली संपत्ति | Retired engineer:
9 अगस्त को भोपाल की लार्ड्स कॉलोनी स्थित प्रदीप कुमार जैन के घर और गोविंदपुरा स्थित स्मार्ट सिटी ऑफिस में लोकायुक्त की टीम ने छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान, जैन के परिवार के सदस्यों के नाम पर फिक्स डिपॉजिट में 75 लाख रुपये मूल्य की 25 एफडी मिलीं। शुरुआती जांच में कुल सात करोड़ रुपये की संपत्ति के सबूत प्राप्त हुए हैं। बंगले का मूल्यांकन अभी बाकी है, और जैसे ही बंगले की कीमत का अंदाजा लगेगा, उसे कुल इन्वेंट्री में शामिल किया जाएगा।
Source Internet
यह खबर भी पढ़िए:- Betul Politics | भाजपा में जाते ही बंद किया कांग्रेस कार्यालय