Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Resigned from BJP : सदन आर्य ने भाजपा से दिया इस्तीफा

By
On:

लंबे समय से थे पार्टी में उपेक्षित

Resigned from BJPबैतूल – पूर्व में जिला भाजपा के महामंत्री एवं जिला कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता सदन आर्य ने आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को भेजे पत्र के अनुसार भाजपा की प्राथमिक सदस्रूता से अपना इस्तीफा दे दिया है।

पत्र के अनुसार सदन आर्य का यह आरोप है कि लंबे समय से भाजपा के जिला संगठन में पार्टी के संविधान के खिलाफ कार्य किया जा रहा है। श्री आर्य का यह भी आरोप है कि एक या दो परिवार के लोगों को ही विभिन्न पदों पर बैठाने, जातिवाद एवं परिवारवाद को बढ़ावा देने और माफियाओं को संरक्षण देने जैसी गतिविधियों से वे नाखुश हैं। श्री आर्य के अनुसार इन्हीं कारणों से भाजपा संगठन में पदों के बिकने की धारणा भी बन रही है। इन्हीं सब कारणों से निराश होकर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे रहा हूं। त्याग पत्र की प्रति प्रदेश संगठन महामंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, सांसद एवं घोड़ाडोंगरी विधायक को भी भेजी है।

गौरतलब है कि कल चिचोली में सहकारी समिति के संचालकों के निर्वाचन में भाजपा के प्रभावी मालवीय गुट ने एक तरफा समिति पर कब्जा कर लिया है और सदन आर्य के समर्थकों को इस चुनाव में उचित स्थान प्राप्त नहीं हुआ है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News