Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

RCB vs PBKS: क्या चिन्नास्वामी में टूटेगा बेंगलुरु का हार का सिलसिला? जानें पिच रिपोर्ट

By
On:

RCB vs PBKS: IPL 2025 यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां अब चौथे हफ्ते में आ गया है। IPL के इस सीजन में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं IPL 2025 का 34वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ये मुकाबला 18 अप्रैल को शाम 7.30 बजे बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का होम ग्राउंड स्टेडियम है। बता दें इस सीजन में RCB अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक भी मैच नहीं जीत पाई है। बेंगलुरु और पंजाब दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर यहां आई है। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
RCB और PBKS के बीच IPL में अब तक 33 मुकाबले हुए हैं, जिनमें पंजाब ने 17 और बेंगलुरु ने 6 मैच जीता है। दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के नहीं रहा है। इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो RCB का हाईएस्ट स्कोर 241 और पंजाब का 232 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं इन मुकाबलों में RCB का पंजाब के खिलाफ सबसे कम स्कोर 84 रन रहा, तो पंजाब का 88 रन रहा है। आंकड़ों के बाद अब बात करते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की। तो सबसे पहले जानते हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11 के बारे में

जानें पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर पिछले IPL पर काफी रन बने थे। हांलाकि इस सीजन में यहां पर हुए पिछले दोनों मैच हाई स्कोररिंग नहीं थे। इस मैदान की बॉउंड्री काफी छोटी है, जिसके कारण यहां रन काफी बनते हैं। IPL 2024 में यहां 7 मैच खेले गए थे जिसमें से 4 मैच डिफेंड करने वाली टीम ने जीते थे। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम ने अब तक कुल 93 IPL मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 41 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 51 मैच में रनों का पीछा करने वाली टीम जीत का स्वाद चख सकी है। यानी साफ है कि टॉस इस मैदान पर टॉस किरदार निभाता है। RCB ने यहां 93 मैच खेले, 43 में टीम को जीत और 45 मैचों में हार मिली है। यहां टीम का 1 मैच टाई और 4 मुकाबले बेनतीजा भी रहे।

कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम
अब बात कर लेते हैं वेदर रिपोर्ट के बारे में। मौसम के मिजाज को देखें तो 18 अप्रैल को होने वाले IPL के इस मैच के दौरान बारिश पड़ने की आशंका ना के बराबर है। बेंगलुरु में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक जा सकता है। दिन में बादल जरूर आसमान पर दिख सकते हैं लेकिन बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। अगर मौसम किसी तरह से मुकाबले को खराब करता है तो दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिलेगा।

RCB की संभावित प्लेइंग 11: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल। 
PBKS की संभावित प्लेइंग 11: प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News