RBI Policy – भारतीय रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक 8 अगस्त से शुरू होगी। मॉनिटरी समिति द्वारा लिए गए निर्णय की घोषणा 10 अगस्त को आरबीआई गवर्नर करेंगे। इस बार फिर से ब्याज दर बढ़ने की चिंता बढ़ गई है क्योंकि एक बार फिर हाल के दिनों में महंगाई डायन ने सुरसा की तरह अपना मुंह फैलाया है। टमाटर की आसमान छूती कीमत के साथ तमाम खाने-पीने वाली वस्तुओं के दाम तेजी से बढ़े हैं। इस मुद्दे पर इंडिया टीवी ने आम लोगों की राय जाननी चाहिए। आसमान छूती महंगाई के बीच रेपो रेट यानी ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर लोगों का क्या मानना है, आइए जानते हैं।
यह भी पढ़े – Zomato Share Price – जोमाटो का शेयर 4 महीने हुआ डबल, अच्छा दे रहा रिटर्न,
क्या रहा India TV के पोल में लोगों की राय
इंडिया टीवी ने अपने विभिन्न प्लेटफॉर्म के जरिये अगामी रिजर्व बैंक की पॉलिसी को लेकर राय मांगी थी। हमने लोगों से पूछा कि RBI पॉलिसी में महंगाई बढ़ने के चलते क्या रिजर्व बैंक फिर बढ़ाएगा रेपो रेट? आपको बता दें कि रेपो रेट बढ़ने से बैंकोंं को कर्ज लेना महंगा हो जाता है। इसके चलते लाखों लोगों की ईएमआई बढ़ जाती है। सबसे अधिक बोझ होम और कार लोन लेने वालों को होता है। इस पर लोगों की राय मिली मिली है। इस पोल में भाग लेने वाले 5210 लोगों (48%) का मनना है कि महंगाई को काबू करने के लिए आरबीआई ब्याज दरोंं में बढ़ोतरी कर सकता है। वहीं, 3503 (39%) लोगों का मनना है कि आरबीआई ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगा। वहीं, 269 (3%) लोगों का कहना था कि वह इस बारे में कुछ कह नहीं सकते हैं।
यह भी पढ़े – Tresa Electric Truck – लांच हुआ भारत पहला इलेक्ट्रिक ट्रक, डिजाइन देख हो जाएंगे फैन,
पोल में कितने लोगों ने भाग लिया
इस पोल में 8,983 लोगों ने अपनी राय रखी। अब यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि क्या सही में आरबीआई लोगों की राय के अनुसार ब्याज दरों में बढ़ोतरी करता है या कोई बदलाव नहीं करता है। वैसे मार्केट के जानकारों का कहना है कि आरबीआई इस बार भी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा। आपको बता दें कि फरवरी से आरबीआई ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है।