रेलवे पुलिस फोर्स अधिकारी ने छात्राओं से की चर्चा
Railway Police Force – बैतूल। बरसात के इस मौसम में दुर्गम स्थानों के झरने और खतरनाक पहाड़ों सहित रेलवे लाइन के समीप बहने वाले पानी के अस्थायी झरनों और हरियाली से प्रभावित होकर युवाओं में सेल्फी लेने का क्रेज बढ़ गया है और देश भर में रोज ऐसी खबरें सामने आती हैं जिनमें ऐसे सेल्फी लेने वाले युवक-युवतियां एवं परिवार के सदस्यों को जान से हाथ धोना भी पड़ता है। इसी को लेकर रेलवे पुलिस फोर्स थाना बैतूल के अधिकारियों ने जन जागरूकता अभियान चलाकर विशेषकर विद्यार्थियों को जागरूक करने का प्रयास किया है।
आरपीएफ थाना प्रभारी राजेश बनकर ने बताया कि जान जोखिम मे डाल कर रेलवे ट्रैक पर स्टंट करने एवं सेल्फी लेने से अनेक मर्तबा लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते है। ऐसे हादसों को रोकने के लिए हम अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में अधिकारियों ने आज शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोसमी में पहुंचकर छात्राओं से रूबरू होकर उन्हें रेलवे लाइन क्रासिंग कर संस्था नहीं पहुंचने की सलाह दी। Railway Police Force
- ये खबर भी पढ़िए : – Indian Railway Bharti : रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 1376 पदों पर निकली भर्ती
श्री बनकर ने कहा कि छोटी सी लापरवाही के चलते कई बार लोग पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो जाते है। थोड़ी से सजगता से ऐसे हादसे टाले जा सकते है। उन्होंने रेलवे ट्रैक पर स्टंट करने एवं सेल्फी लेने के बढते चलन से हो रहे हादसों से छात्राओं से बचने की सलाह देते हुए कहा कि एक छोटी से लापरवाही से लोगों की जान चली जा रही है। ऐसे हादसों को हमें लोगों को जागरूक कर रोकना होगा। Railway Police Force
इस मौके पर शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोसमी के प्राचार्य आर.एस.पंडाग्रे ने छात्राओं से आरपीएफ थाना प्रभारी राजेश बनकर द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों एवं समझाइश पर अमल में लाने का आव्हान किया। आरपीएफ थाना प्रभारी राजेश बनकर ने जन जागरण अभियान के क्रम में कोसमी रेलवे गेट एवं सोनाघाटी रेलवे गेट पर जाकर यहॉ लोगों से चर्चा कर सावधानी बरतते हुए जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन क्रास नही कर रेलवे नियमों का पालन करने की समझाइश देते हुए इस बात के लिए भी चेताया कि रेलवे लाइन क्रास करने पर आरपीएफ नियमों के तहत जुर्माना भी लगा सकती है। इस मौके पर आरपीएफ का स्टाफ भी मौजूद था।
1 thought on “Railway Police Force : रेलवे लाइन पर ना करें स्टंट : ना ले सेल्फी”
Comments are closed.