PWD-Nagar Palika – पीडब्ल्यूडी का फुटपाथ, नपा की एनओसी से कनेक्शन

By
On:
Follow Us

विभागों की मेहरबानी से अतिक्रमणकारियों की बल्ले-बल्ले

PWD-Nagar Palikaबैतूल शहर को सुंदर बनाने और यातायात को सुलभ बनाने के लिए संबंधित विभाग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। लेकिन अतिक्रमणकारियों के कारण ना तो शहर सुंदर हो पा रहा है और ना रही यातायात व्यवस्थित। संबंधित विभागों की मेहरबानी के चलते अतिक्रमणकारियों की बल्ले-बल्ले हो रही है।

पीडब्लयूडी के फुटपाथ पर अतिक्रमण कर गुमठी रखने वालों पर नगर पालिका की मेहरबानी होने से उन्हें बिजली कनेक्शन भी मिल गया है जिससे अब वे अतिक्रमण हटाने का नाम नहीं ले रहे हैं और उनका अतिक्रमण हटाने के लिए ना तो पीडब्ल्यूडी रूचि दिखा रहा है और ना ही नगर पालिका।

न्यू बैतूल स्कूल के प्राचार्य ने की थी शिकायत | PWD-Nagar Palika

कोतवाली थाना चौक पर न्यू बैतूल स्कूल के मैदान के किनारे पीडब्ल्यूडी के फुटपाथ पर चाय-पान की गुमठी लगाकर हुए अतिक्रमण को लेकर न्यू बैतूल स्कूल के प्राचार्य ने नगर पालिका बैतूल, कलेक्टर बैतूल, एसपी बैतूल और कोतवाली थाना को लिखित शिकायत की है। मैदान के किनारे किए गए अतिक्रमण से स्कूली बच्चों को काफी दिक्कत हो रही है। यहां तक की छात्राएं इन गुमठियों पर खड़े लोगों की छींटाकशी का शिकार हो रही हैं जिससे वे मैदान में जाने से डरने लगी हैं। छात्र-छात्राओं की शिकायत के बाद प्राचार्य ने प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई है लेकिन शिकायत होने के कई दिनों बाद भी अतिक्रमण हटाने में प्रशासन ने कोई रूचि नहीं दिखाई।

अतिक्रमण में रखी गुमठी को मिला कनेक्शन

बिजली कंपनी और नगर पालिका अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं। इसका सीधा उदाहरण थाना चौक पर पीडब्ल्यूडी के फुटपाथ पर देखने को मिल रहा है। जहां अतिक्रमणकारियों को बिजली कनेक्शन भी दे दिए गए हैं। बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि नगर पालिका की एनओसी आने के बाद ही कंपनी बिजली कनेक्शन देती है।

उनका सीधा आरोप है कि नगर पालिका अगर इन्हें एनओसी ना दे तो बिजली कंपनी कनेक्शन नहीं देगी। इस संबंध में नगर पालिका बैतूल के सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है इसको लेकर संबंधित कर्मचारियों से बात की जाएगी और जांच की जाएगी कि एनओसी क्यों दी गई है?

पीडब्ल्यूडी नहीं दिखा रहा रूचि | PWD-Nagar Palika

करोड़ों रुपए की लागत से बैतूल से बोरदेही तक बनाई गई सडक़ पर व्यवस्थित यातायात के लिए आजू-बाजू फुटपाथ बनाए गए हैं। जिला मुख्याय पर बनी सडक़ में जहां बीच में डिवाईडर और आजू-बाजू फुटपाथ बनाए गए हैं जिससे पैदल चलने वाले राहगिरों को सुविधा हो सके। लेकिन फुटपाथ पर अतिक्रमण होने के कारण राहगीर मुख्य सडक़ पर पैदल चलते हैं जिसके चलते यातायात अव्यवस्थित हो जाता है।

पीडब्ल्यूडी के उपयंत्री अखिलेश कवड़े का कहना है कि स्टाफ चुनाव में लगा है जिसके कारण अतिक्रमण हट नहीं पाया। जल्द ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।