Protest : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दिया धरना

बैतूल (सांध्य दैनिक खबरवाणी) – पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 52 संगठनों के संयुक्त मोर्चा ने एक विशाल रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के समक्ष धरना दिया और एक ज्ञापन भी सौंपा है। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि वर्षों पुरानी मांग पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लगातार विगत वर्षो से कर्मचारियों व शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं।
ब्लाक से लेकर जिला व प्रदेश तक आंदोलन की रणनीति तैयार की जा रही है।

श्री वर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था राजस्थान व छत्तीसगढ़ में लागू हो सकती है तो मध्यप्रदेश में क्यों नहीं? जबकि मध्यप्रदेश में भी कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं। सभी को आगे आकर इस मुहिम में शामिल होने का आह्वान किया गया है। इस अवसर पर अनेक अध्यापक शिक्षक साथी उपस्थित थे।

अधिकारी-कर्मचारी का हो रहा भविष्य बर्बाद

पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक रवि सरनेकर का कहना है कि कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है। उनका संगठन पुरानी पेंशन बहाली के लिए लंबे समय से मांग कर रहा है लेकिन सरकार उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है। नई पेंशन योजना से अधिकारी-कर्मचारियों का भविष्य खराब हो रहा है। इसे सरकार को इनके भविष्य और परिवार को देखते हुए पुरानी पेंशन को बहाल करना चाहिए।

Leave a Comment