भारत में लांच हुआ OnePlus 12 का Glacial White वेरिएंट! 3 हज़ार रुपये की छूट के साथ मिल रहे ये दमदार फीचर्स, वनप्लस ने भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 12 का नया कलर वेरिएंट ग्लेशियल व्हाइट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को जनवरी में लॉन्च किया था. ग्लेशियल व्हाइट कलर वेरिएंट में ग्लॉसी फिनिश मिलता है. साथ ही कंपनी ने इसपर डिस्काउंट की भी घोषणा की है. तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
ये भी पढ़े- युवक ने जुगाड़ की मदद से साइकिल को ही बना दिया Bullet, जिसे देख पुलिस वाले भी रह गए दंग
OnePlus 12 Glacial White की कीमत और उपलब्धता
OnePlus 12 Glacial White 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के साथ आता है. इसकी कीमत 64,999 रुपये है. यह फोन 6 जून से सेल पर जाएगा और इसे अमेज़न, वनप्लस ई-स्टोर, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर और अन्य आउटलेट से खरीदा जा सकता है.
OnePlus 12 Glacial White: बैंक ऑफर और डिस्काउंट
वनप्लस ने चुनिंदा बैंक पार्टनर्स के साथ 3 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट देने की घोषणा की है. 20 जून से पहले खरीदने वाले यूजर्स को 2 हजार रुपये का कूपन भी मिलेगा. कंपनी इसके साथ ही 12 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है. इसके अलावा 12 महीने की नो-कोस्ट EMI का भी फायदा मिलेगा.
OnePlus 12 Glacial White की स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: प्रोएक्सडीआर डिस्प्ले, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस
- प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, एड्रेनो 750 जीपीयू, डुअल क्रायो-वेलोसिटी वीसी कूलिंग
- रैम और स्टोरेज: 12GB LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज
- ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 14 पर आधारित OxygenOS 14
ये भी पढ़े- नॉन-AC कार में शख्स ने फिट कर दिया जुगाड़ वाला AC! जुगाड़ देख ठंडा पड़ जाएगा आपका दिमाग
OnePlus 12 Glacial White: कैमरा
- ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
- 50MP सोनी LYT808 प्राइमरी कैमरा सेंसर (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन)
- 64MP OmniVision OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल जूम)
- 48MP सोनी IMX581 सेंसर
- 32MP सेल्फी कैमरा
OnePlus 12 Glacial White: बैटरी और फास्ट चार्जर
- 5400mAh (2700mAh डुअल-सेल) बैटरी
- 100W सुपर VOOC चार्जर
- 50W AirVOOC वायरलेस चार्जर सपोर्ट
- इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर