बैतूल – Pratyashi Ghoshit – भारतीय जनता पार्टी ने सारनी, चिचोली और आठनेर में कुल 19 पार्षद प्रत्याशियों की सूची और जारी की है। इसमें सारनी में वार्ड क्रं. 5 से श्रीमती मीरा गावंडे, वार्ड क्रं. 6 श्रीमती लक्ष्मी विनय मदने, वार्ड क्रं. 7 श्रीमती संगीता मनीष धोटे, वार्ड क्रं. प्रवीण सोनी, वार्ड क्रं. 11 श्रीमती अनिता नागेंद्र निगम, वार्ड क्रं. 16 योगेश बर्डे, वार्ड क्रं. 18 शिवा गुप्ता, वार्ड क्रं. 23 उर्मिला बर्डे, वार्ड क्रं. 24 कृष्णा साकरे, वार्ड क्रं. 28 श्रीमती ज्योति विजय बिंझाड़े, वार्ड क्रं. 30 श्रीमती रेखा मायवाड़, वार्ड क्रं. 32 सतीष चौरे, वार्ड क्रं. 33 श्रीमती संगीता प्रवीण सूर्यवंशी एव वार्ड क्रं. 36 में दशरथ सिंह जाट को पार्षद पद प्रत्याशी बनाया गया है।
चिचोली नगर परिषद में तीन पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी हुई है जिसमें श्रद्धानंद वार्ड से श्रीमती सुनीता राजकुमार मालवीय, विवेकानंद वार्ड अंकित वर्मा, दयानंद वार्ड श्रीमती सुलोचना मालवीय शामिल है।
आठनेर नगर परिषद में दो पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इसमें पं. दीनदयाल वार्ड में महेश लहरपुरे एवं चंद्रशेखर आजाद वार्ड में श्रीमती गायत्री कैलाश आजाद को पार्षद प्रत्याशी बनाया गया है।