Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Pradeep Mishra Ji Live – श्री माँ ताप्ती शिव महापुराण तीसरे दिन की कथा का सीधा प्रसारण 

By
Last updated:

Pradeep Mishra Ji Liveप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की तीसरे दिन की श्री माँ ताप्ती शिव महापुराण कथा 1 बजे से शुरू हो गई है। बैतूल की धरा पावन हो गई।

कथा स्थल पर आने के लिए पांच रास्ते हैं। इनमें पहला मार्ग ईदगाह तिराहा के पास से है, दूसरा मार्ग एचएमटी फैक्ट्री के बगल से, तीसरा मार्ग जेके रेस्टारेंट के बगल से, चौथा मार्ग फोरलेन से और पांचवां मार्ग तितली चौराहे से होकर है।

बसों के चार रूटइनमें पहला रूट – पंजाबी मंगल भवन से गंज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मैकेनिक चौक, भा ज पा भवन अंडर ब्रिज, करबला होते हुए कथा स्थल पहुंचेगा।

ये भी पढ़ें – सुबह सुने कृष्ण जी और गणेश जी के ये भजन, सभी मनोकामनायें होंगी पूरी 

दूसरा रूट हमलापुर चौक  से कालापाठा, विकास नगर, कॉलेज चौक, नेहरू पार्क चौक, गेंदा चौक, ओवर ब्रिज, करबला होते हुए कथा स्थल पहुंचेगा।

इसी तरह तीसरा रूट गौठाना से कमानी गेट, थाना चौक, लल्ली चौक, बस स्टैंड, नेहरू पार्क, कारगिल चौक,ओवर ब्रिज करबला होते हुए कथा स्थल आएगा।

चौथा रूट हनुमान मंदिर टिकारी से शीतला लॉन इटारसी रोड आहूजा पेट्रोल पम्प से रामायण कॉलोनी होते हुए फोर लेन कोसमी चौक कथा स्थल पहुंचेगा।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Pradeep Mishra Ji Live – श्री माँ ताप्ती शिव महापुराण तीसरे दिन की कथा का सीधा प्रसारण ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News