Post Office Grahako Ke Liye Khabar – अब इस सर्विस का देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज, इन लोगों के लिए बदले नियम

Post Office Grahako Ke Liye Khabarपोस्ट ऑफिस हमारे देश की एक बहुत बड़ा दफ्तर है जिसके अंतर्गत कई छोटी छोटी ब्रांच आती है इसका मुख्य काम लोगों की चीज़ों को एक जगह से दूसरी जगह भेजना होता है। जैसे जैसे समय बढ़ा उसके बाद पोस्ट ऑफिस में अलग अलग स्कीमों के अंतर्गत लोग अपना पैसा निवेश करने लगे। और इसी कड़ी में अगर आप भी पोस्ट ऑफिस में निवेश करते हैं तो आपके लिए यहाँ  काम की खबर है। पोस्ट ऑफिस आने वाले समय में अपने नियमों में  बदलाव करने जा रहा है   इन नए नियमों के तहत ग्राहकों को पैसे निकालने पर एक्स्ट्रा चार्ज का भुगतान करना होगा। इस बात की जानकारी पोस्ट ऑफिस ने सर्कुलर जारी कर के दी है।

ट्रान्जैक्शन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव(Post Office Grahako Ke Liye Khabar

पोस्ट ऑफिस द्वारा साझा की जानकारी के मुताबिक इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक(Post Payment Bank) आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के ट्रान्जैक्शन प्रक्रिया में बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक उन लोगों को ट्रान्जैक्शन के लिए चार्ज का भुगतान करना होगा जो IPPB के ग्राहक नहीं हैं। इतना ही नहीं आधार के माध्यम से कैश विथ्ड्रॉ करने, जमा करने और मिनी स्टेटमेंट के लिए भी चार्ज भरना होगा। ग्राहकों को एक से अधिक ट्रान्जैक्शन के लिए एक्स्ट्रा चार्ज का भुगतान करना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक ग्राहकों को महीने में फ्री लिमिट से अधिक ट्रान्जैक्शन करने पर 20 रुपये जीएसटी चार्ज के साथ भरना होगा। पैसा निकालना हो या जमा करना हो, दोनों ही स्थिति में 20 रुपये जीएसटी चार्ज के साथ भरना होगा।

मिनी स्टेटमेंट चार्जेज में भी बदलाव(Post Office Grahako Ke Liye Khabar

वहीं मिनी स्टेटमेंट(Mini Statement) के लियव 5 रुपये का चार्ज भरना हग। यह नए नियम 1 दिसंबर 2022 से लागू हो सकते हैं। NPCI का कहना है की आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) को आधार नंबर और बायोमेट्रिक का इस्तेमाल करके इसका फायदा उठाता काफ़ियसन और सुरक्षित होता है। क्योंकि AePS डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक पर काम करता है, इसलिए यह बेहद सुरकक्षित भही माना जाता है।

Source – Internet 

Leave a Comment