बिहार में रहने वाली इस बच्ची के जज़्बे को सलाम, कहते है मन बना लो तो कोई भी मुश्किल आसान हो जाती है। इसे सच कर दिखाया है बिहार के जुमई में रहने वाली सीमा ने, जो बड़ी हो कर टीचर बनना चाहती है। सड़क हादसे में अपना पैर खोने के बाद भी सीमा का हौसला नहीं डगमगाया वह 1 पैर से करीब 1 किलोमीटर का सफर कूद कूद कर तय करती है , और अपने स्कूल जाती है और मन लगा कर पढाई करती है।
सीमा हर दिन 1 किलो मीटर पगडंडी रास्ते पर अपने एक पैर से चलकर स्कूल जाती है। सीमा बताती है कि वह पढ़ लिखकर टीचर बनाना चाहती है। टीचर बनकर के घर के और आसपास के लोगों को पढ़ाना चाहती है। सीमा बताती है कि एक पैर कट जाने के बाद भी कोई गम नहीं है। मैं एक पैर से ही अपने सारे काम कर लेती हूं।
एक्टर सोनू सूद ने भी किया ट्वीट
