चिचोली – POS Machine Server Down – पीओएस मशीन का सर्वर फेल रहने से इन दिनों चिचोली क्षेत्र की सभी 40 पीडीएस दुकान के संचालकों की काफी परेशानी एवं विवाद की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। समस्या के निराकरण के लिए समस्त पीडीएस दुकानदारों ने शनिवार को आदिम जाति सहकारी समिति कार्यालय में उपस्थित जिला आपूर्ति अधिकारी धर्मदास दीवान को जिला कलेक्टर के नाम पीओएस मशीन में सर्वर की समस्या एवं दोबारा थम न आने के निराकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
दो माह से है समस्या(POS Machine Server Down)
पीडीएस दुकान संचालक धीरेंद्र आर्य, दिनेश आर्य, सुमित धुर्वे, राजेंद्र माकोड़े, मीरा चौहान, अंकिता आर्य, नेहा आर्य ने ज्ञापन देकर बताया कि पिछले 2 माह से सर्वर की समस्या होने के कारण खाद्यान्न वितरण प्रभावित हो रहा है। दुकान खुलते ही उपभोक्ता परेशान कर गाली गलौज करने पर आमदा है। ऐसे ही 1 जिले में उपभोक्ताओं के अभद्र व्यवहार से एक दुकान संचालक की मौत हो चुकी है।
30 प्रतिशत ही हुआ खाद्यान्न वितरण(POS Machine Server Down)
चिचोली क्षेत्र के राशन वितरण 40 दुकानें संचालित है। इनमें नवंबर माह में मात्र 30 प्रतिशत खाद्यान्न ही वितरण हो हो पाया है। दिसंबर माह में 10 प्रतिशत खाद्यान्न वितरण किया जा चुका है। ऐसी परिस्थिति में दुकान संचालकों की मुसीबत बढ़ गई है। कई बार उपभोक्ता से मशीन में थम्ब लेने लेने के बाद सरवर ठप होते ही उपभोक्ता दुकानदार पर शंका जाहिर करते हैं। दुकान संचालकों ने अधिकारियों से पीओएस मशीन को ऑफलाइन करने की मांग की है देते समय शैलेंद्र आर्य, आशा पाटिल, रीता आर्य, कमलेश अखंड़े, सहित बड़ी संख्या में दुकान संचालक मौजूद रहे।