बैतूल -पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को पकड़ा जिसने शहर में लोगो की नींद हराम कर दी थी । इस चोर ने तीन चोरियों की घटनाओं को अंजाम दिया था । गंज थाना पुलिस ने तीन चोरियों का खुलासा किया है। पुलिस ने इन चोरियों के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे चोरी गया मशरूका भी जब्त किया गया है। यह चोरियां अर्जुन नगर, गंज और सुयोग कॉलोनी में हुई थीं।
1-फरियादी सुखचंद पिता शोभाराम उइके (56) निवासी अर्जुन नगर गंज बैतूल द्वारा 13 नवम्बर 2021 को अपने सूने मकान में ताला तोड़कर घर में रखी आलमारी में से सोने, चांदी के जेवर व नकदी रुपये चोरी करने की रिपोर्ट की गई थी।
2-फरियादी राहुल पिता कैलाश अरोरा (32) निवासी साई आशियाना गंज द्वारा रिपोर्ट की गई कि घटना 02 दिसंबर 2021 की दरम्यानी रात को श्यामभावी मेडिकल गंज दिलबहार चौक गंज में कोई अज्ञात चोर नगदी रुपये एवं दवाइयां चोरी कर ले गया है।
3-फरियादी नयन करेरा निवासी सुयोग
कालोनी द्वारा रिपोर्ट की गई कि उसके निर्माणाधीन मकान से कोई अज्ञात चोर बिजली के वायर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना गंज में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
गंज थाना प्रभारी सतीश कुमार अंधवान ने बताया कि विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी संसाधनों के आधार पर आरोपी रोहन पिता राजू विश्वकर्मा (21) निवासी भग्गूढाना को पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर उसने जुर्म स्वीकार किया। उसके पास से तीन चोरियों का कुल 50000 रुपये का मशरूका जप्त किया व आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी निरीक्षक सतीष कुमार अंधवान, एसआई छत्रपाल धुर्वे, एएसआई मेघराज सिंह लोहिया, बीएल बोरासी, प्रधान आरक्षक सीताराम, संदीप, उमेश, नितिन, सैनिक नितिन की सराहनीय भूमिका रही।