Police : गंज पुलिस ने पकड़ा चंदन चोर गिरोह,दो लाख का माल बरामद ,जेएच कालेज से काटे थे

बैतूल-पुलिस अधीक्षक बैतूल सिमाला प्रसाद के निर्देशन में एवं एडिशनल एसपी नीरज सोनी एवं बैतूल एसडीओपी नितेश पटेल के मार्गदर्शन में थाना गंज बैतूल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में हो रहे संपत्ति संबंधी अपराधो के खिलाफ कार्यवाही करते हुये थाना गंज पुलिस द्वारा जे. एच कालेज बैतूल से चंदन चोरी के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं चोरी गई लगभग डेढ क्विंटल चंदन की लकडियां जप्त की गई।

बैतूल एसडीओपी नितेश पटेल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जेएच कालेज के प्राचार्य राकेश कुमार तिवारी ने थाना गंज बैतूल में रिपोर्ट की गई कि घटना 10 मार्च 22 की दरम्यानी रात को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जे.एच कालेज परिसर में लगे चंदन के पेड़ काटकर चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गंज में अपराध क्रमांक 84/22 धारा 379 भादवि एवं 5,26 भारतीय वन अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया।

अपराध विवेचना के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रेल्वे स्टेशन बैतूल के पास दो व्यक्ति चंदन की लकड़ी का सेम्पल लेकर बेचनें के लिये घुम रहे है मुखबिर की सूचना पर रेल्वे स्टेशन के पास बैतूल से दो व्यक्तियो को चंदन की लकड़ी का सेम्पल सहित पकड़ा गया जिनका नाम पता पुछने पर उनके द्वारा अपने नाम माधी उर्फ गुड्डु पिता जंगलिया आहके उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम वायगांव थाना मुलताई एवं प्रयाग पिता रामराव टेकाम उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम जावरा थाना सांईखेडा के होना बताया।

जिनसे पुछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि उन्होनें जे. एच. कालेज बैतूल से आरी एवं कुल्हाड़ी से चंदन के पेड़ काटकर चोरी करना बताये। जिनकी निशादेही पर ग्राम लाखापुर के पास जंगल में नाले से लगभग डेढ क्विंटल चंदन की लकडिया जप्त की गई एवं आरोपीगण प्रयाग एवं माधौ उर्फ गुड्डु को गिरफ्तार किया गया है।

उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी निरीक्षक प्रज्ञा शर्मा, उनि छत्रपाल धुर्वे, प्र. आर. 283 अजय, प्र.आर. 393 महेन्द्र की रही तथा सउनि रामस्वरूप रघुवंशी, प्र.आर. 64 तरुण, आर. 56 नितीन आर. 567 सचिन पाटिल आर. 572 अतुल एवं चालक प्र.आर. 630 भारतेंदु आरसे की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Comment