PM Modi Betul – 14 को पीएम मोदी 11 बजे आएंगे बैतूल, तैयारी जोरों पर

By
On:
Follow Us

आज हुई ट्रायल लेंडिंग

PM Modi Betulबैतूल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए 14 नवंबर को बैतूल आ रहे हैं । उनके प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं ।श्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं । आज पुलिस ग्राउंड पर हेलीकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग भी की गई ।

प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम सभा बैतूल के समीप साकादेही में हो रही है। इसको लेकर आज सांसद दुर्गादास उइके, भाजपा के जिला प्रभारी सुजीत जैन और कार्यक्रम के प्रभारी एवं नागरिक बैंक के अध्यक्ष अतीत पवार सहित कई भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

बताया जा रहा है कि श्री मोदी का लगभग 1 घंटे का कार्यक्रम रहेगा वे हेलीकॉप्टर से 11 बजे साकादेही पहुंचेंगे और दोपहर 12 बजे उनके वापस जाने का कार्यक्रम है ।इस दौरान वे आमसभा को संबोधित करेंगे कार्यक्रम को लेकर हेलीपैड तैयार कर दिए गए हैं और आमसभा के लिए विशाल पंडाल लगाया जा रहा है ।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगभग चार-पांच जिलों से पुलिस बल बैतूल आ रहा है और 1500 जवान सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे । इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस अधिकारी और एसपीजी कमांडो भी बैतूल पहुच रहे है । आज सुबह से बैतूल शहर के ऊपर हेलीकॉप्टर घूमता नजर आ रहा है । बताया जा रहा है कि पुलिस ग्राउंड और साकादेही में हेलीकॉप्टर की ट्रायल लेंडिंग भी की गई ।