PM Kisan 12th Instalment: इस योजना के लाभ से वंचित किसानो को करना होगा ये डॉक्यूमेंट सबमिट तभी आएगी खाते में क़िस्त के पैसे,जाने डिटेल

PM Kisan 12th Instalment: प्रधानमंत्री मोदी ने प‍िछले द‍िनों देश के 8 करोड़ से ज्‍यादा क‍िसानों के खाते में पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि (PM Kisan Samman Nidhi) के 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर क‍िए थे. इस योजना के तहत सालाना लाभार्थी क‍िसानों को 6 हजार रुपये तीन क‍िस्‍तों में द‍िए जाते हैं. पहले इस योजना में 12 करोड़ लाभार्थी क‍िसानों को फायदा द‍िया जाता था. लेक‍िन ज‍ब से सरकार ने भूलेखों का सत्‍यापन शुरू क‍िया है और ई-केवाईसी जरूरी क‍िया है तब से लाभार्थी क‍िसानों की संख्‍या लगातार ग‍िर रही है.

PM Kisan 12th Instalment:

इस योजना के लाभ से वंचित किसानो को करना होगा ये डॉक्यूमेंट सबमिट Farmers deprived of the benefits of this scheme will have to submit this document

PM Kisan 12th Instalment:

PM Kisan 12th Instalment: इस योजना के लाभ से वंचित किसानो को करना होगा ये डॉक्यूमेंट सबमिट तभी आएगी खाते में क़िस्त के पैसे,जाने डिटेल

PM Kisan 12th Instalment:

2 करोड़ कम क‍िसानों को राश‍ि भेजी गई Amount sent to less than 2 crore farmers
यही कारण है क‍ि पीएम किसान के लाभार्थियों की संख्या में इस बार पहले के मुकाबले कमी आई है. 11वीं क‍िस्‍त के मुकाबले इस बार 2 करोड़ कम क‍िसानों को योजना के तहत राश‍ि भेजी गई है. 11वीं क‍िस्‍त में 10 करोड़ क‍िसानों को लाभ द‍िया गया था. लेक‍िन इस बार लाभार्थ‍ियों की संख्‍या घटकर 8 करोड़ रह गई है. यह भी कहा जा रहा है क‍ि आयोग्‍य क‍िसानों को अब तक म‍िली क‍िस्‍त की राश‍ि सरकार को वापस देनी होगी. Read Also: Teacher Suspend – प्रदेश के शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम में नारेबाजी,अब तक 6 शिक्षक सस्पेंड

PM Kisan 12th Instalment:

तभी आएगी खाते में क़िस्त के पैसे,जाने डिटेल Only then will the installment money come in the account, know the details

PM Kisan 12th Instalment:

किस्त वापस करने के ल‍िए कहा जा रहा being asked to return the installment
आपको बता दें यह प्रकिया सरकार की तरफ से पहले भी चलाई गई थी. तमाम क‍िसानों से इस राशि की वसूली भी कर ली गई है. भूलेख सत्‍यापन के बाद लाभार्थ‍ियों की संख्‍या में कमी आ रही है. अयोग्‍य क‍िसानों को सरकार की तरफ से नोटिस भेजकर अबतक भेजी गईं सभी किस्तें वापस करने के ल‍िए कहा जा रहा है. इसके अलावा पीएम क‍िसान से संबंध‍ित क‍िसी भी जानकारी के लि‍ए ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in और हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 (Toll Free) पर संपर्क कर सकते हैं

PM Kisan 12th Instalment:

इस योजना के लाभ से वंचित किसानो को करना होगा ये डॉक्यूमेंट सबमिट Farmers deprived of the benefits of this scheme will have to submit this document

PM Kisan 12th Instalment:

लाभार्थ‍ियों की ल‍िस्‍ट में चेक करें अपना नाम Check your name in the beneficiary list
पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर दांयी तरफ ‘Farmers Corner’ सेक्शन पर क्लिक करें.
फार्मर्स कॉर्नर में ‘Beneficiary Status’ विकल्प पर क्लिक करें.

Leave a Comment