Pitai Ka Video : आदिवासी युवकों की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

By
On:
Follow Us

नसरूल्लागंज गए थे मजदूरी के लिए, मोबाइल चोरी के शक में पीटा

Pitai Ka Videoदामजीपुरा बैतूल – सोशल मीडिया पर एक वीडिया जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दो आदिवासी युवकों की डंडो से पिटाई की जा रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद आदिवासी समाज के लोगों ने दामजीपुरा चौकी में ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मजदूरी करने गए थे नसरूल्लागंज | Pitai Ka Video

आदिवासी समाज के रितेश चौहान ने बताया कि धर्मेंद्र कास्देकर और नितेश बारस्कर दोनों गरीब परिवार के और दामजीपुरा गांव के निवासी है। लगभग एक माह पहले नसरूल्लागंज की एक मिल में मजदूरी करने गए थे। मिल के अन्य कर्मचारियों के द्वारा एक माह पहले मोबाईल चोरी के शक में दोनों युवकों की डंडो से बेरहमी से पिटाई की है जिसके कारण उन्हें चोट लगी है। दोनों युवक घटना के बाद अपने गांव आ गए लेकिन डर के कारण उन्होंने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी। जब वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो समाज के लोगों को घटना की जानकारी मिली।

श्री चौहान ने बताया कि आदिवासी समाज संगठन और कोरकू समाज संगठन के द्वारा पुलिस को ज्ञापन सौंपा गया है और घटना की निंदा की गई है। ज्ञापन में मांग की गई है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। कार्रवाही नहीं होने पर समाज उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगा।

वीडियो हुआ वायरल | Pitai Ka Video

दामजीपुरा चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक विनायक नरवरे ने बताया कि दामजीपुरा के युवकों की नसरूल्लागंज में पिटाई की गई है जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को ज्ञापन सौंपा गया है जिसकी जांच की जा रही है।