Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Pig or Leopard ka Video – तेंदुआ और जंगली सूअर में छिड़ी ख़तरनाक जंग, उलटे पैर भागता दिखा तेंदुआ,

By
On:

Pig or Leopard ka Video – तेंदुआ और जंगली सूअर में छिड़ी ख़तरनाक जंग, उलटे पैर भागता दिखा तेंदुआ,

यह भी पढ़े – Bandar Ka Video – लखनऊ सिटी बस के अंदर घुस गया बंदर, यात्रियों से भरी बस में मच गई भगदड़,

Pig or Leopard ka Video – तेंदुआ और जंगली सूअर में छिड़ी ख़तरनाक जंग, उलटे पैर भागता दिखा तेंदुआ, जंगल में रहने वाले जानवरों को अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष करना पड़ता है। तेंदुआ और इसके जैसे मांसाहारी जानवर हर रोज इस सोच के साथ उठते हैं कि अगर आज शिकार नहीं किया तो भूखा मर जाऊंगा। तो वहीं हिरण जैसे शाकाहारी और कमजोर जानवर यह सोच कर उठते हैं कि अगर आज तेज नहीं भागा तो शिकार हो जाऊंगा। जानवरों की इस लड़ाई में ज्यादातर वही जीतता है जो ताकतवर होता है।

यह भी पढ़े – TVS Raider 125: इस खास फीचर के कारण धड़ल्ले से खरीद रहे लोग, देखे कीमत और फीचर्स

तेंदुआ और जंगली सूअर में छिड़ी ख़तरनाक जंग

सोशल मीडिया पर आजकल एक बहुत ही दुर्लभ वीडियो वायरल हो रहा है। ऐसे वीडियो आपको आमतौर पर देखने के लिए नहीं मिलते होंगे। वीडियो में आप देखेंगे कि तेंदुआ घास के बीच घात लगाए बैठा है। एक जंगली सूअर जैसे ही वहीं से गुजरता है, तेंदुआ उस पर हमला कर देता है। सूअर खुद को छुड़ाने की काफी कोशिश करता है मगर तेंदुआ उस पर अपनी मजबूत पकड़ बना लेता है। कुछ समय बाद वीडियो में ऐसा नजर आता है कि सूअर का शिकार हो गया है। इसके बाद वहां एक हाइना की एंट्री होती है। जैसे ही हाइना आता है वीडियो में एक ट्विस्ट देखने को मिलता है। अब तक शांत पड़ा सूअर अचानक झटके के साथ उठता है और दोनों पर हमला करता है। अचानक हुए इस हमले बचने के लिए दोनों जानवर अलग हो जाते हैं और सूअर वहां से भाग जाता है।

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Pig or Leopard ka Video – तेंदुआ और जंगली सूअर में छिड़ी ख़तरनाक जंग, उलटे पैर भागता दिखा तेंदुआ,”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News