Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Patanjali News: सर्दियों में रूखी त्वचा से छुटकारा, रोज लगाएं पतंजलि ओट एल्मंड बॉडी लोशन

By
On:

Patanjali News: सर्दियों का मौसम आते ही ज्यादातर लोगों की स्किन रूखी, बेजान और खिंची-खिंची सी हो जाती है। ठंडी हवा और नमी की कमी के कारण त्वचा अपनी प्राकृतिक नमी खो देती है। ऐसे में अगर आप भी ड्राई स्किन से परेशान हैं और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से दूरी बनाना चाहते हैं, तो पतंजलि का ओट एल्मंड बॉडी लोशन आपके लिए बढ़िया देसी विकल्प बन सकता है। यह लोशन आयुर्वेदिक तत्वों से भरपूर है और त्वचा को अंदर से पोषण देता है।

सर्दियों में क्यों बढ़ जाती है त्वचा की ड्राइनेस

ठंड के मौसम में पसीना कम आता है और स्किन की ऑयल ग्रंथियां भी कम एक्टिव रहती हैं। इसकी वजह से त्वचा में नमी की कमी हो जाती है। ऊपर से ठंडी हवा त्वचा को और ज्यादा रूखा बना देती है। नतीजा यह होता है कि स्किन फटने लगती है, खुजली होती है और चेहरा मुरझाया सा दिखने लगता है।

पतंजलि ओट एल्मंड बॉडी लोशन में क्या है खास

पतंजलि का यह बॉडी लोशन पूरी तरह केमिकल फ्री बताया जाता है। इसमें बादाम तेल, नारियल तेल, सीड ऑयल, ओटमील, शहद और एलोवेरा जैसे आयुर्वेदिक तत्व मिलाए गए हैं। इन सभी में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन A, C, E, प्रोटीन, फाइबर, ओमेगा 3 और ओमेगा 6 फैटी एसिड पाए जाते हैं, जो त्वचा को गहराई से नमी देते हैं।

त्वचा को मिलते हैं जबरदस्त फायदे

यह लोशन स्किन को करीब 12 घंटे तक मॉइश्चराइज रखता है। लगातार इस्तेमाल से त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है। इसमें मौजूद बादाम तेल और विटामिन स्किन की सेहत सुधारने में मदद करते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इसका फॉर्मूला हल्का है, जो त्वचा पर चिपचिपापन नहीं छोड़ता।

Read Also:How To Prevent Kidney Stones: किडनी स्टोन से बचाव कैसे करें? डॉक्टर ने बताए सही खान-पान के आसान देसी उपाय

हर स्किन टाइप के लिए है फायदेमंद

पतंजलि ओट एल्मंड बॉडी लोशन को सभी तरह की स्किन के लिए उपयुक्त माना जाता है। खासतौर पर जिन लोगों की त्वचा बहुत ज्यादा ड्राई या सेंसिटिव होती है, उनके लिए यह काफी कारगर है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, हर कोई इसे बेझिझक इस्तेमाल कर सकता है।

सही तरीके से कैसे करें इस्तेमाल

नहाने के बाद हल्की गीली त्वचा पर इस लोशन को लगाएं। हथेलियों में थोड़ा सा लोशन लेकर पूरे शरीर पर हल्के हाथों से मसाज करें। रोजाना सुबह और रात इस्तेमाल करने से बेहतर रिजल्ट मिलते हैं। अगर स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है, तो दिन में दो बार लगाना फायदेमंद रहेगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News