Parrot : बड़े कमाल का है ये तोता, खाना खाने से पहले है नहाता

मिलिए टुन्नू से जी हाँ इन महाशय का नाम है टुन्नू हर इंसान की तरह इनकी भी दिन चर्या है बिना नहाये ये खाना नहीं खाएंगे इसीलिए भरी बाल्टी से नहाने के बाद इन्होने भोजन का आनंद लिया देखें वीडियो

दरअसल सोहागपुर में डीएसपी के पद पर पदस्थ और प्रसिद्ध कवि चौधरी मदन मोहन समर के घर के सदस्य की तरह है बल्कि डीएसपी साहब कहते हैं कि घर में मेरा तोता टुन्नू बेटे की तरह रहता है। हर सुख दुख का साथी है।चौधरी मदन मोहन समर ने बताया कि जब वे बैतूल जिले के बोरदेही थाने में पदस्थ थे, तब उन्हें तोते का बच्चा मिला था। वे उसे घर लेकर आ गए और कुछ दिन बाद उसे जंगल में छोड़ने का प्रयास किया लेकिन वह लौटकर वापस आ गया।

परिवार का हिस्सा बन चुके तोते का नाम उन्होंने टुन्नू रख दिया तब से वह उनके साथ ही रह रहा है।परिवार के साथ रहकर टुन्नू वह सब कुछ सीख गया, जो समर करते हैं। घर में कौन सी चीज कहां रखी है, इसकी भी उसे पूरी जानकारी होती है। खास बात तो यह है कि इतने लंबे समय परिवार के स्थान रहने के कारण टुन्नू पूरे दिन घूमने के बाद शाम को घर वापस आ जाता है ।

Leave a Comment