Pandit Pradeep Mishra Ki Apeal – कार्यक्रम को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिव भक्तों से की अपील देखें वीडियो

By
On:
Follow Us

बैतूल – Pandit Pradeep Mishra Ki Apeal – प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा कि श्री शिव महापुराण कथा 12 दिसंबर सोमवार से शुरू हुई है पहले ही दिन कथा के समापन के बाद जमकर बारिश होने से कार्यक्रम स्थल पर कीचड़ मच गया था जिससे शिव भक्तों को दिक्कत हुई थी।

बारिश को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिव भक्तों से अपील की है कि 13 दिसंबर यानी आज भी पानी का योग है ,कार्यक्रम स्थल खेत में होने के कारण वहां कीचड़ हो गया था । इसलिए शिवभक्त जो बाहर से आ रहे हैं उनसे मैं अपील कर रहा हूं की उनके आसपास कोई धर्मशाला हो या होटल हो तो वहां वो लोग जाएं रुक जाएं और टीवी पर या मोबाइल पर कथा का श्रवण करें ।

पंडित मिश्रा ने भी कहा कि पहले दिन ही लाखों की संख्या में श्रोता गण कथा में शामिल हुए थे और उनकी संख्या बढ़ने वाली है इसलिए आयोजन समिति और बैतूल वासियों ने भी यही अपील की है । 2 दिन बाद जब मैदान सूख जाएगा तब आप लोग आएं और कथा का आनंद लें कथा 7 दिन चल रही है।

रात में ही कथा स्थल पर की गई व्यवस्थाएं(Pandit Pradeep Mishra Ki Apeal)

आयोजन समिति ने कथा स्थल पर बारिश के बाद कीचड़ हो जाने को लेकर व्यवस्थाएं दुरुस्त की प्रशासन की टीम के साथ ही आयोजन समिति के सदस्यों ने रात में ही मैदान में डस्ट डलवा कर मैदान को ठीक किया जिससे शिव भक्तों को कथा स्थल पर जाने में दिक्कत ना हो और बैठने में दिक्कत ना हो ।

Leave a Comment