HometrendingPandit Pradeep Mishra - पंडित जी ने  व्यासपीठ से किया एलान बैतूल वालों...

Pandit Pradeep Mishra – पंडित जी ने  व्यासपीठ से किया एलान बैतूल वालों करो तैयारी आ रहे हैं कुबेर भंडारी 

Pandit Pradeep Mishraइस समय पंडित प्रदीप मिश्रा जी शिव महा पुराण कथा वडोदरा गुजरात में चल रही है जहाँ आज कथा का तीसरा दिन था। पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने कथा के दौरान व्यासपीठ  से ही बैतूल वालो के लिए ये ऐलान कर दिया है की बैतूल वालों करो तैयारी आ रहे हैं कुबेर भंडारी।

प्रदीप मिश्रा जी ने कहा की सालों निकल जाते है तब कहीं जा कर शिव महापुराण की कथा  होती है। वडोदरा में कथा 9 तारिख को पूरी होगी उसके बाद 12 तारीख से बैतूल में शुरू होगी। पंडित जी ने ताप्ती जी का जिक्र करते हुए कहा की बैतूल के पास में बहने वाली सूर्य पुत्री ताप्ती नदी यमुना जी की बहन के नाम से माँ ताप्ती शिव महा पुराण कथा श्रवण करने का सौभाग्य बैतूल वालो मिलने वाला है। 

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को लेकर आयोजन समिति ने मीडिया से की बातचीत, पत्रकारों ने किया कथास्थल का भ्रमण और दिए सुझाव(Pandit Pradeep Mishra

पंडित प्रदीप मिश्रा की आगामी 12 से 18 दिसंबर तक होने वाली शिवपुराण कथा के यजमान भले ही केवल दो हो, लेकिन यह पूरे बैतूल जिले का आयोजन है। इसलिए इस आयोजन को सफल बनाना हर जिलेवासी का कर्तव्य है। हमारा आप सभी पत्रकारगणों के साथ ही सभी जिलेवासियों से भी निवेदन है कि आयोजन को सफल और सुचारू रूप से संपन्न करने सभी अपनी सामर्थ्य अनुसार सहयोग प्रदान करें।

Pandit Pradeep Mishra – पंडित जी ने  व्यासपीठ से किया एलान

यह आह्वान शिवपुराण कथा आयोजन समिति के सह संयोजक द्वय आशु किलेदार, योगी राजीव खंडेलवाल और भोजन व्यवस्था प्रभारी जितेंद्र कपूर ने कथा स्थल पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान किया। इस मौके पर उन्होंने आयोजन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए रूपरेखा बताई। इसके साथ ही पत्रकारगणों को आयोजन स्थल का भ्रमण भी करवाया गया। श्री कपूर और श्री किलेदार ने बताया कि पूर्व में जिन स्थानों पर आयोजन हुए वहां से जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि सभी जगह 15 से 20 हजार श्रद्धालु कार्यक्रम स्थल पर ही ठहरते हैं। ऐसे में उनके भोजन और ठहरने की व्यवस्था भी की जा रही है। भोजन के लिए जनसहयोग भी मिल रहा है। जानकारी मिलने पर लोग भी सहयोग के लिए बढ़ चढ़ कर आगे आ रहे हैं। कई लोग गुप्तदान स्वरूप आटा, चावल, सहित अन्य खाद्य सामग्री प्रदान कर रहे हैं। ठंड का समय होने के कारण कथा स्थल पर अलाव की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके लिए दान भी लकड़ी भी मिल रही है।

आशु किलेदार ने बताया कि कथा स्थल पर लगभग 8 एंबुलेंस और इतनी ही फायर बिग्रेड रखी जाएंगी। कथा स्थल पर हर कोने पर इनकी व्यवस्था रहेगी, ताकि आपात सेवा तत्काल उपलब्ध कराई जा सके। श्रद्धालु आसानी से कथा सुन सके, इसलिए 20 एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है। दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर, मरीजों के लिए स्ट्रेचर आदि व्यवस्था भी रहेगी। समिति के प्रमुख पदाधिकारियों की आपस में लगातार कनेक्टिविटी बनाए रखने वाकी टाकी की व्यवस्था भी की जा रही है। इसके वाहन पार्किंग, पहुंच मार्ग, व्यवस्था संबंधी समितियों के अलावा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी भी दी गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular