Malaika Arora Arbaj Khan – मलाइका अरोड़ा को आज हर कोई जानता है वे एक बेहतरीन अदाकारा है और लेकिन उनके जीवन ने काफी उथल पुथल मची रहती है। इंडस्ट्री में मलाइका अरोड़ा को सबसे स्ट्रांग लेडी माना जाता है। अभी तक के सारे फैसले उन्होंने बड़ी हिम्मत और मजबूती से लिए हैं। फिर चाहे अरबाज खान के साथ तलाक हो या फिर खुद से 12 साल छोटे एक्टर अर्जुन कपूर को डेट करना। हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपने आगामी रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ का एक नया प्रोमो जारी किया।
इसके इस नए टीजर में करीना कपूर और फिल्म मेकर फराह खान भी हैं। क्लिप में, कुछ पलों के लिए मलाइका काफी इमोशनल नजर आईं, इस दौरान उन्होंने अपने एक्स हसबैंड अरबाज खान के साथ अपने तलाक के बारे में बात की और अपने जीवन के फैसलों को याद करते हुए उनकी आंखों में आंसू आ गए।
मलाइका अरोड़ा हुईं इमोशनल(Malaika Arora Arbaj Khan)
मलाइका अरोड़ा का ये शो 5 दिसंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रहा है। इसके नए प्रोमो में मलाइका फराह से अपने पास्ट के बारे में बात करते हुए कहती हैं, ‘मैंने अपनी जिंदगी में जो भी फैसला लिया वो सब सही थे।’ इसके बाद वो अपने आंसू पोछते हुए दिखाई दी। इसपर फराह उनसे कहती हैं कि ‘तुम तो रोते हुए भी खूबसूरत लगती हो’। जिसके बाद दोनों हंसने लग जाती हैं।
अपने तलाक को लेकर की बात(Malaika Arora Arbaj Khan)
मलाइका यहीं रुकती, वो आगे लोगों के सामने माइक पर कहती है कि मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हूं, मेरा एक्स आगे बढ़ चुका है, पर आप लोग कब भूलेंगे ये सब’.. जिसपर उनकी बहन अमृता अरोड़ा जोर-जोर से तालियां बजाती नजर आईं। बता दें कि ‘मूविंग इन विथ मलाइका’ में मलाइका के जीवन को अनफिल्टर्ड और करीब से दिखाने का वादा किया गया है। शो में उनके दोस्त और फैमिली वाले गेस्ट के तौर पर दिखाई देंगे।
इस दिन ऑन एयर होगा शो(Malaika Arora Arbaj Khan)
शो के बारे में बात करते हुए, मलाइका ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था, ‘सबसे लंबे समय तक, दुनिया ने मुझे सोशल मीडिया के चश्मे से देखा है। लेकिन इस बार मैं इसे थोड़ा और खुलकर आने के लिए एक्साइटेड हूं। इस शो के साथ, मैं अपने और अपने फैंस के बीच के बैरियर को तोड़ना चाहती हूं और मूविंग इन विद मलाइका के जरिए उन्हें अपनी दुनिया में इनवाइट करना चाहती हूं। यह एक मजेदार सफर होगा क्योंकि मैं अपने कुछ क्लोज फैमिली वाले और दोस्तों के साथ अपने रूटीन लाइफ को दिखाऊंगी।