spot_img
HometrendingMagarmach Ka Video - मगरमच्छ के अंदर से अपने दोस्त को खींच...

Magarmach Ka Video – मगरमच्छ के अंदर से अपने दोस्त को खींच लाया शख्स, वायरल हो रहा है वीडियो  

Magarmach Ka Videoमगरमच्छ एक ऐसा खूंखार जानवर है जो किसी भी इंसान को या जानवर को अपने जबड़े से दबोच कर मौत के घाट उतार देता है।  यही कारण है की लोग इससे हमेशा बचते नजर आते है। मगरमच्छ से जुड़े कई सारे वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जो काफी हैरान करने  वाले होते हैं लेकिन जो वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो उन सभी वीडियो से काफी अलग है क्यूंकि इस वीडियो में मगरमच्छ ने एक इंसान  को लगभग निगल ही चुका है। तभी उसे दोस्त उसे बचाने वहां पहुँच जाते हैं।  

दोस्त को बचाने खुद की नहीं की परवाह(Magarmach Ka Video

इस वीडियो में एक खतरनाक मगरमच्छ को देखा जा सकता है. ऐसे में एक शख्स मगरमच्छ की पूंछ (Tail) की तरफ बैठा हुआ है और दूसरा उसके मुंह के आगे खड़ा हुआ है. अब सवाल ये है कि इन दोनों ने अपनी जान को इस तरह से खतरे (Life In Danger) में क्यों डाला हुआ है? जवाब जानने से पहले आप भी इस वायरल वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें…

मगरमच्छ ने शख्स को निगला!(Magarmach Ka Video

इस वीडियो में इन दोनों के अलावा एक और शख्स दिखाई देता है. दरअसल ये शख्स इन दोनों का दोस्त है जिसे मगरमच्छ ने लगभग निगल (Swallowed) ही लिया है. ये दोनों अपने दोस्त को बाहर निकालने की हर संभव कोशिश करने में जुटे हुए हैं. पीछे बैठे शख्स ने मगरमच्छ की पूंछ पकड़ी हुई है और आगे खड़ा शख्स मगरमच्छ का जबड़ा (Jaw) खोलकर अपने दोस्त को उसके मुंह से बाहर निकालता दिखाई देता है.

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular