Panchayat Election : निर्वाचन के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

बैतूल-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) अमनबीर सिंह बैंस ने मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 20 एवं 21 (1) के तहत जिला बैतूल में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के आम निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत बैतूल के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अमनबीर सिंह बैंस रिटर्निंग अधिकारी होंगे। डिप्टी कलेक्टर एवं एसडीएम बैतूल श्रीमती रीता डेहरिया को (निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से 12 तक) तथा अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एसके नागू को (निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 से 23 तक) सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।

जनपद पंचायत बैतूल के लिए तहसीलदार प्रभात मिश्रा को रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त एवं पदेन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैतूल सुश्री अपूर्णा सक्सेना को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।
जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के लिए तहसीलदार घोड़ाडोंगरी अशोक कुमार डहेरिया को रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त एवं पदेन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी प्रवीण इवने को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।

जनपद पंचायत मुलताई के लिए तहसीलदार मुलताई सुधीर जैन को रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त एवं पदेन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुलताई मनीष शेन्डे को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। जनपद पंचायत आठनेर के लिए नायब तहसीलदार आठनेर श्रीमती लवीना घाघरे को रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त एवं पदेन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आठनेर केपी राजोदिया को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।

जनपद पंचायत भैंसदेही के लिए नायब तहसीलदार भैंसदेही नीरज कालमेघ को रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त एवं पदेन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैंसदेही जितेन्द्र सिंह ठाकुर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। जनपद पंचायत आमला के लिए तहसीलदार आमला बैधनाथ वासनिक को रिटर्निंग अधिकारी तथा अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त एवं पदेन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला श्री दानिश अहमद खान को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।

जनपद पंचायत प्रभात पट्टन के लिए नायब तहसीलदार प्रभातपट्टन सुश्री याचिका परतेती को रिटर्निंग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार मासोद सुश्री स्मिता देशमुख को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।
जनपद पंचायत शाहपुर के लिए तहसीलदार शाहपुर श्रीमती अंतोनिया एक्का को रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त एवं पदेन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहपुर सुश्री फिरदोश शाह को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।

जनपद पंचायत चिचोली के लिए नायब तहसीलदार चिचोली नरेश सिंह राजपूत को रिटर्निंग अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी चिचोली डीके शर्मा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।
जनपद पंचायत भीमपुर के लिए नायब तहसीलदार भीमपुर कार्तिक मौर्य को रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त एवं पदेन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भीमपुर सुश्री कंचना वास्केल को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।

Leave a Comment