spot_img
HometrendingPalak Tiwari Photos - Palak Tiwari ने इस ड्रेस में कराया Photoshoot,...

Palak Tiwari Photos – Palak Tiwari ने इस ड्रेस में कराया Photoshoot, नए लुक के सब हुए दीवाने  

Palak Tiwari Photosमशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी को आज कौन नहीं जानता है। अपनी अदाकारी से उन्होंने कई सालो तक टीवी इंडस्ट्री पर राज किया है। जिसके बाद अब उनकी बेटी पलक तिवारी भी सुर्ख़ियों में आ गई हैं। उन्होंने भी एक्टिंग के ही क्षेत्र में अपना करियर तलाश लिया है।

पलक तिवारी ने  सोशल मीडिया के जरिए दुनिया भर में अपने फैन बना लिए हैं। आए इन पलक अपने नए नए लुक्स के साथ सबको हैरत में डाल देती हैं। 

नए फोटोशूट की दिखाई झलक | Palak Tiwari Photos 

पलक ने इंस्टाग्राम पर अपने फोटोशूट की झलक दिखाई है. इसमें वह ब्रालेट टॉप और लॉन्ग स्कर्ट पहने हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने इस लुक को न्यूड मेकअप और ओपन मैसी हेयर स्टाइल से कंप्लीट किया है.

Also Read – Cobra Aur Lizard Ka Video – किंग कोबरा ने बनाया बड़ी छिपकली के शिकार का मन, रूह कपा देगा नजारा 

इसके साथ उन्होंने कानों में हैवी गोल्डन ईयररिंग्स कैरी किए हैं. पलक ने इस फोटोशूट के दौरान अपना कर्वी फिगर कैमरे का सामने फ्लॉन्ट करते हुए ग्लैमरस अदाएं दिखाई हैं. इस लुक में एक्ट्रेस बेहद हॉट दिख रही हैं.

सुर्ख़ियों में आईं पलक तिवारी | Palak Tiwari Photos 

पलक ने बहुत जल्दी और छोटी सी उम्र में देशभर में एक खास पहचान हासिल कर ली है. ऐसे में पलक का हर लुक तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता है. लोग उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं. पलक की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ चुकी है कि वह लगभग हर दिन किसी न किसी वजह से खबरों में आ ही जाती हैं. अपने बॉलीवुड डेब्यू के अलावा वह अपनी डेटिंग की खबरों के कारण भी काफी सुर्खियों में रहती हैं.

Also Read – Escalator Viral Video – पैर रखते ही एस्कलेटर के अंदर घुसा शख्स, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो 

इन प्रोजेक्ट पर करेंगी काम | Palak Tiwari Photos 

गौरतलब है कि पलक तिवारी काफी समय से ‘रोजी: द सैफ्रॉन चैप्टर’ टाइटल से बन रही फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इसके अलावा उन्हें सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी देखा जा सकता है. पलक के चाहने वाले उन्हें पर्दे पर एक्टिंग करते हुए देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं.

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular