Optical Illusion – तस्वीर में ढूंढ निकाले बत्तख, तेज नजरों का इस्तमाल  

Optical Illusionइन दिनों इंटरनेट पर एक ट्रेंड जम कर वायरल हो रहा है जिसे Opticall Illusion के रूप में जाना जा रहा है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे है। दरअसल Opticall Illusion एक ऐसी तस्वीर होती है जिसमे छोटी सी छिपी हुई चीज़ ढूंढ कर निकालने का चैलेंज होता है। इन दिनों ऐसी ही एक नई तस्वीर इंटरनेट पर आई है जिसमे बत्तख ढूँढ़ने का चैलेंज दिया गया है अब देखा ये है की कौन कौन अपनी पैनी नजर का इस्तमाल करके ये चैलेंज जो पूरा कर सकता है। 

बुलबुलों के बीच ढूंढ़ना है बत्तख 

दरअसल, इस तस्वीर में दिख रहा है कि सामने एक टब पड़ा हुआ है जिसमें कपड़े धोने की तैयारी चल रही है और उसके ऊपर बुलबुले निकल रहे हैं. इसमें बहुत सारे बुलबुले ऊपर की तरफ उड़ रहे हैं. इसी बीच इस बत्तख को बनाया गया है. तस्वीर में इसी बत्तख को ढूंढकर बताना है कि वह कहां है. ऑप्टिकल इल्यूजन की यह तस्वीर दिमाग हिला देने वाली तस्वीर है. 

Also Read – देखें वीडियो – नौकरी के लिए है लाखों का ऑफर, फिर भी करने से इंकार, ऐसा काम काम जो कोई नहीं करेगा   

जवाब दे और बन जाए जीनियस(Optical Illusion) 

इस तस्वीर की मजेदार बात यह है कि यह बत्तख एकदम से नहीं दिख रही है. तस्वीर में दिख रहा है कि टब के पास तमाम बुलबुले इर्द गिर्द उड़ रहे हैं. लेकिन तमाम बुलबुलों के बीच इसमें अचानक से वह बत्तख नहीं दिख रहा है. लेकिन अगर आप यह बत्तख ढूंढ़ ले गए तो आप बाज जैसी नजर वाले हैं. हालांकि आगे हम बता रहे हैं कि बत्तख कहां है.

Also Read – सांप और नेवले की दुश्मनी की वजह जान कर हो जाएंगे हैरान, एक दूसरे को देखते ही भड़क उठते है दोनों   

यहां मौजूद है बत्तख 

असल में इस तस्वीर में यह बत्तख एक बुलबुले के बीच में ही बनी हुई है. ध्यान से देखिए तो टब के दाहिने तरफ एकदम नीचे जो बुलबुला बना हुआ है, उसी में यह बत्तख बनी हुई है. बत्तख को तस्वीर के साथ ऐसे सेट किया गया जैसे दिखे ही ना लेकिन ध्यान से देखने पर पता चल जाता है कि बत्तख कहां है.

Source – Internet 

Leave a Comment