Saanp Aur Nevla -सांप और नेवले की दुश्मनी की वजह जान कर हो जाएंगे हैरान, एक दूसरे को देखते ही भड़क उठते है दोनों   

By
Last updated:
Follow Us

Saanp Aur Nevlaसांप और नेवले की दुश्मनी के बारे में  तो आप सभी ने सुना ही हुआ है आप में से कई लोगों ने तो इन दिनों के बीच की भीषण लड़ाई भी देखि होगी। जिन्होंने ये लड़ाई देखि है उन्हें ये तो जरूर पता है की दोनों के बीच जानी दुश्मनी है .लेकिन आज हम आपको इन दोनों के बीच की जानी दुश्मनी की वजह बताने वाले है जिसे जानकर आपके होश उड़ने वाले है। 

नेवले पर असरकारक नहीं सांप का जहर(Saanp Aur Nevla)

जब भी इन दोनों की की लड़ाई होती है तो उसमे साफ़ नजर आता है की जितनी ताकत से सांप नेवले पर हमला करता है उतनी ही ताकत से नेवला भी पलटवार करता है . जब भी दोनों की लड़ाई होती है तो ये निर्णय करना मुश्किल हो जाता है की जीत किसकी होगी .इसके पीछे कई कारण हैं. सांप में पाया जाने वाला जहर अकसर यह देखा जाता है कि वह नेवले पर असरकारक नहीं होता है. इसके अलावा नेवला इतना फुर्तीला होता है कि वह सांप से बचने के लिए कई पैंतरे भी बदल लेता है. 

Also Read – Balanced Stone – पत्थरों का गजब का बैलेंस, आकर्षण का केंद्र बनी चट्टान

नेवला अपने बच्चों को बचाने करता है ऐसा(Saanp Aur Nevla) 

कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि नेवले को लगता है कि अगर उसने सांप को छोड़ दिया तो वह उनके बच्चों यानी छोटे नेवलों को डस लेगा और उनको खा जाएगा. क्योंकि सांपों को नेवले के बच्चे भोजन के तौर पर काफी अच्छे लगते हैं और यही कारण है कि अपने बच्चों को बचाने के लिए नेवला सांप से भिड़ जाता है. 

दोनों एक दूसरे को रखना चाहते है जिन्दा(Saanp Aur Nevla) 

वहीं कुछ विषेशज्ञों का यह भी मानना है कि सांप और नेवले प्राकृतिक तौर पर दुश्मन हैं. सांप नेवले को इसलिए मारना चाहता है ताकि वो खुद ज़िंदा रह सके और नेवला इसलिए मारना चाहता है ताकि वो जिंदा रह सके. हालांकि प्राकृतिक दुश्मनी के पक्ष में दिए जाने वाले तर्क हमेशा से कमजोर रहे हैं क्योंकि ऐसा माना जाता है कि नेवला कई छोटे जानवरों को अपना शिकार नहीं बनाता है.

इसीलिए बच जाता है नेवला(Saanp Aur Nevla

यह भी कहा जाता है कि एक तेज तर्रार नेवला किसी भी सांप को नेस्तनाबूद कर सकता है. असल में नेवले के शरीर में एसिट्लोक्लिन रिफ्लेक्स होता है, ऐसे में वो सांप के जहर में मौजूद न्यूरोटॉक्सिन से बच जाता है. नेवले के के डीएनए में मौजूद अल्फा और बीटा ब्लॉकर्स उसे जहर के प्रभाव से बचा लेते हैं. इसलिए वह अपने जबड़ों का इस्तेमाल करते हुए सांपों को मारता है.

कुल मिलाकर यह बात सही है कि सांप और नेवले की दुश्मनी कई हजार साल पुरानी है, ऐसा प्रतीत होता है. लेकिन इस दुश्मनी का क्या कारण है इसके कोई ठोस प्रमाण कहीं लिखे नहीं गए हैं. हां यह बात तो तय है कि वे एक दूसरे को देखते ही गुस्से से लाल हो जाते हैं.

Source – Internet 

Leave a Comment