आज ही घर लाये यह Okaya Electric Scooter मात्र 12,484 रूपये में, देना होगा 0% ब्याज

By
On:
Follow Us

Electric Scooter: पीछले एक दो सालो में ईवी इंडस्ट्री का ग्रोथ एक उच्च स्तर तक पहुंच गया है। ऐसे में एक से बढ़कर एक फीचर्स वाले Electric Scooter भी अब कम कीमत में आसनी से खरीदा जा सकता है। हम बात कर रहे है ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के बारे ने जिसपर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर आकर्षक ऑफर दिए जा रहे है। ऐसे में Okaya Freedom Li-2 Electric Scooter बहुत ही सस्ते और आसान ईएमआई प्लान के साथ फ्लिपकार्ट पर बेचा जा रहा है।

Freedom Li-2 Okaya Electric Scooter

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Okaya Electric Scooter द्वारा पेश किया गया है। इसमें एडवांस्ड बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। सबसे खास बात इस Electric Scooter को रोड पर चलाने के लिए किसी भी तरह से रजिस्ट्रेशन या कागजात की जरूरत नहीं होगी। यह एक low बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर है.

दमदार बैटरी पैक का इस्तेमाल

इसमें 1.4kWh लिथियम फेरस फास्फेट टाइप बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसकी बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर करीब 75 किलोमीटर की है। यह Okaya Electric Scooter 25 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ज्यादा नहीं चल सकती है। यह 68 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके बैटरी को नॉर्मल चार्जर से 5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है।

स्मार्ट फीचर्स से लैस

इस Okaya Electric Scooter के बॉडी को प्लास्टिक टाइप बनाया गया है। इसमें व्हील को स्टील टाइप बनाया गया है। इसके फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंस का इस्तेमाल किया है। इसके बैटरी और चार्जर पर कम्पनी के तरफ से 3 साल का वारंटी भी दिया जा रहा है।

यह भी पढ़े – Automobile Viral Social News : भारतीय सेना ने 1,470 महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी के लिए ऑर्डर दिया, आनंद महिंद्रा ने यह कहा

कीमत और शानदार ईएमआई प्लान

कम्पनी ने इसे 74,889 रूपया की शानदार कीमत के साथ लॉन्च किया है और इसे फ्लिकार्ट से साथ पार्टनरशिप करके इस पर रजिस्टर्ड किया है। फ्लिपकार्ट पर एक ऑफर के तहत आप इसे axis Bank, SBI, hdfc, icici बैंक कार्ड से खरीदते है तो आपको इस ऑफर का लाभ मिल सकता है।

इस ऑफर के तहत आप मात्र 12,484 रूपये की मासिक किस्त के साथ खरीद सकते है। इसके अलावा आपको छः महीने तक 12,484 रुपए हर महीने किस्त के तौर पर जमा करने होंगे।

आज ही घर लाये यह Okaya Electric Scooter मात्र 12,484 रूपये में, देना होगा 0% ब्याज

Leave a Comment