Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Niyamo ka ullanghan : चोपना और खेड़ी में संपत्ति विरूपण का मामला दर्ज

By
On:

बैतूल-जिले में पंचायत चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है। ऐसे में नियमों का उल्लंघन करने में प्रत्याशी कोई कसर भी नहीं छोड़ रहे हैं। खेड़ी सांवलीगढ़ में सरपंच पद के प्रत्याशी का फ्लेक्स स्टेडियम में लगा दिया गया था।

प्रशासन के द्वारा शुक्रवार को उसे हटाने के साथ ही अज्ञात के खिलाफ संपत्ति विरूपण का मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह पुलिस द्वारा की जा रही निगरानी के दौरान चोपना क्षेत्र में पूंजी जोड़ पर यात्री प्रतीक्षालय पर जिला पंचायत के प्रत्याशी सीमा तपन विश्वास के होर्डिंग, बैनर और फ्लेक्स लगे पाए गए।

इन पर स्पष्ट रूप से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी लिखा हुआ पाया गया वहीं राजनीतिक दल के नेताओं के फोटो भी लगे पाए गए। पुलिस ने इन्हें जब्त करने के साथ ही जिला पंचायत प्रत्याशी सीमा तपन विश्वास के खिलाफ चोपना थाना में संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Niyamo ka ullanghan : चोपना और खेड़ी में संपत्ति विरूपण का मामला दर्ज”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News