नई Nissan Magnite ने उड़ाई Creta और Punch की नींद, नए वेरिएंट में मचा रही भूचाल

By
On:
Follow Us

Nissan Magnite Geza Edition: निसान ने देश के एसयूवी सेगमेंट में मौजूद अपनी पॉपुलर एसयूवी निसान मेग्नाईट के Geza Edition को उतारा है। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी के नए एडिशन में कई बदलाव भी किए हैं। इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 7.39 लाख रुपये रखी गई है। आप अगर चाहें तो इसकी बुकिंग भी करा सकते हैं। इसकी बुकिंग के लिए कंपनी ने 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट रखा है। इसमें आपको पांच कलर ऑप्शन्स क्रमशः ब्लेड सिल्वर, फ्लेयर गार्नेट रेड, स्ट्रोम व्हाइट, सैंडस्टोन ब्राउन और ओनिक्स ब्लैक कलर देखने को मिल जाएंगे।

यह भी पढ़े – Upcoming SUV In India: अगले महीने होगी एसयूवी की बारिश, इन नाए फीचर्स के साथ मचाएगी तबाही,

जापानी थिएटर और इसके इमोशनल म्‍यूजिकल थीम्‍स से प्रेरित का Geza Edition काफी आकर्षक लगता है। कंपनी ने इसमें खास इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाए हैं। इसमें आपको 22.86 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन, वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्राइड कारप्ले, ट्रजेक्‍टरी रियर कैमरा, ऐप-बेस्ड कंट्रोल्‍स, प्रीमियम जेबीएल स्‍पीकर्स के साथ ही एंबिएंट लाइटिंग, शार्क फिन एंटीना, प्रीमियम बेज कलर सीट अपहोल्‍स्‍ट्री जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Nissan Magnite Geza Edition के कुछ खास फीचर्स

इस एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें हाई रिजॉल्यूशन 9 इंच का टचस्क्रीन, वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड कारप्ले, प्रीमियम जेबीएल स्पीकर्स, ट्रेजेक्टरी रियर कैमरा, ऐप-बेस्ड कंट्रोल के साथ एंबिएंट लाइटिंग, शार्क फिन एंटीना और प्रीमियम बीज कलर सीट अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स कंपनी उपलब्ध करा रही है।

यह भी पढ़े – धसू लुक और जबरजस्त फीचर्स से भरपूर लांच हुआ ये नया Moto Razr 40 Ultra, दिखने में भी है एकदम आकर्षक,

इसके इंजन की बात करें तो इसमें आपको पहले की ही तरह 1.0-लीटर नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसकी क्षमता 72PS की अधिकतम पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसके अलावा इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मैनुअल इंजन भी उपलब्ध कराया गया है। जो 100PS की अधिकतम पावर और 160Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल सीवीटी इंजन कस विकल्प भी कंपनी ऑफर कर रही है।

Leave a Comment