Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Nissan लाया अपने ग्राहकों के लिए दमदार ऑफर, मात्र 5.2 लाख में लाये चमचमाती Nissan Magnite, 2 साल की सर्विस मिलेगी सर्विस फ्री,

By
On:

Nissan Magnite best offer arrived: बढ़िया चार पहिया वाहन जो सुरक्षा के दृष्टि से भी काफी उन्नत हो तो वैसी स्थिति में आप Nissan Magnite का चयन कर सकते हैं. कंपनी ने ग्राहकों के लिए जबरदस्त और शानदार ऑफर प्रस्तुत किया है जोकि महज कुछ समय के लिए ही लागू है. Nissan लाया अपने ग्राहकों के लिए दमदार ऑफर, मात्र 5.2 लाख में लाये चमचमाती Nissan Magnite, 2 साल की सर्विस मिलेगी सर्विस फ्री,

महत 5.9 लाख रुपए के कीमत शुरू होने वाले निशान की इस गाड़ी पर कंपनी के तरफ से ₹72000 का डिस्काउंट जारी किया गया है जिसके वजह से इस गाड़ी की कीमत महज 5.2 लाख रुपए आएगी. गाड़ी में तमाम प्रीमियम फीचर दिए गए हैं जिसके तहत यह गाड़ी किसी भी बड़े ब्रांड के महंगे गाड़ी को कंपटीशन देती है.

यह भी पढ़े - बाप रे बाप TVS ने लॉन्च की अब तक की सबसे पॉवरफुल स्पोर्ट बाइक, माइलेज ने BMW को भी दी टक्कर, 

Nissan Magnite में अराउंड मॉनिटर दिया गया है जिसकी वजह से आप गाड़ी के भीतर बैठे हैं आगे पीछे दाएं बाएं हर जगह के स्थिति गाड़ी के भीतर लगे हुए कैमरे की मदद से देख सकते हैं. गाड़ी में कनेक्टिविटी के लिए एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर दिए गए हैं और साथ ही साथ बिग डिस्पले स्क्रीन भी दिया हुआ है.

2 साल तक कंपनी करेगी मेंटेनेंस.

ऑफर के तहत कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को 2 साल मेंटेनेंस जैसे खर्चों से मुक्ति दिया है और कहा है कि कंपनी खुद ही इन गाड़ियों का मेंटेनेंस करेगी ताकि उपभोक्ता निश्चिंत होकर गाड़ी चला सके. इसके साथ ही ऑफर में रेट ऑफ इंटरेस्ट को 6.99% कर दिया गया है ताकि सस्ता लोन लोगों को उपलब्ध कराया जा सके.

Nissan Magnite का दमदार माइलेज और परफॉर्मेंस

यह भी पढ़े - शोरूम जाने के लिए हो जाये तैयारी, मात्र 51 हज़ार में घर लाये स्पोर्ट लुक वाली Renault kwid, इसमें मिलेंगे ये खास फीचर्स,

गाड़ी के माइलेज की बात करें तो यह गाड़ी आसानी से 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उपलब्ध कराती है जो कि अपने सेगमेंट में एक बेहतर माइलेज माना जाता है. पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है गाड़ी हर तरीके से लोगों के लिए शानदार विकल्प है.

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News