विद्यार्थियों को बांटी शैक्षणिक सामग्री
सारनी – Navoday Vidhyalaya – बांस हितग्राहियों के बच्चों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के लिए वन विभाग ने पहल की है और उन्हें शैक्षणिक सामग्री देकर जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश की तैयारी करवा रहे हैं। वन विभाग के वन मंडलाधिकारी उत्तर बैतूल (सा0) राकेश कुमार डामोर, उप वन मंडलाधिकारी सारनी (सा0) तथा परिक्षेत्र अधिकारी सारनी (सा0) एवं अन्य स्टाफ द्वारा वनसुरक्षा समिति तवाढाना में बांस हितग्राहियों के बच्चों के शिक्षा स्तर को बढ़ाने हेतु कक्षा पांचवी के 10 छात्र -छात्राओं को नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु पुस्तके प्रदाय की गई एवं बच्चों को पढ़ाने हेतु अतिरिक्त शिक्षक व अन्य सामग्री की भी व्यवस्था की गई।
Navoday Vidhyalaya
इसके साथ ही शिक्षा के लिए बच्चों एवं उनके माता-पिता को प्रोत्साहित किया गया। सारनी रेंजर अमित साहू ने बताया कि जंगल में सुधार कार्य में लगी वन सुरक्षा समिति ने बांस उत्पादन में बड़ा योगदान दिया है। बांस हितग्राहियों के बच्चों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं। तवाढाना के बच्चे जिनमें आशीष शिवदयाल, प्रमिला राजू, दिव्या किशोरी, सोनिया ईश्वर, राजवंती मंगलू, आकाश कमल, सोनिया लखन, कृष्णा अच्छुलाल, निशांत चैतलाल, आरपी राजेश शामिल है। इन बच्चों की उम्र 10 से 11 साल है और पांचवी कक्षा में पढ़ रहे हैं।