Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Viral News – मंदिर में नंदी के दूध पीने का वीडियो हुआ वायरल, लोग दूध पिलाकर मांग रहे मन्नत,

By
On:

Viral News – सावन का महीना चल रहा है और भगवान शिव के मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है। इन सबके बीच मुंबई से सटे मीरा भायंदर इलाके में जय अम्बे माता नगर में एक मन्दिर के बाहर हजारो की भीड़ जमा हो गई। लोगों को यह खबर लगी कि मंदिर में भगवान महादेव के प्रिय नंदी दूध पी रहे हैं। फिर क्या था आस्था में डूबे लोग चल दिए दूध लेकर मंदिर की ओर थोड़ी ही देर में मंदिर में हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सभी लोग नंदी महाराज को दूध पिलाने में लग गए। हर किसी के हाथ में कटोरी थी। जिसमें दूध और चम्मच लेकर लोग मंदिर के बाहर खड़े थे।

यह भी पढ़े – Video – इस महिला ने लुटेरे को बनाया बेवकूफ, वीडियो हुआ वायरल,

मंदिर में नंदी के दूध पीने की अफवाह

वायरल वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि नंदी के मुंह के पास जैसे ही दूध का चमच लेकर जा रहे है। दूध कुछ ही सेकंड में चमच से गायब हो जा रहा है। जिससे इस अफवाह को और भी बल मिल रहा है। भीड़ बढ़ते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है। इंडिया टीवी ने जब लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि किसी ने फोन किया और बताया कि नंदी दूध पी रहे है। जिसके आस-पास की युवती और महिलाएं वहां पहुंची और चम्मच लेकर नंदी भगवान को दूध पिलाने लगीं। जिसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गई।

यह भी पढ़े – मोमोज वाले अंकल काफी तेजी से वायरल, इंग्लिश में बोलकर बेचते हैं Momos, देखे वीडियो,

लोग दूध पिलाकर मांग रहे मन्नत

इस तरह की खबर भारत के हर कोने से आए दिन फैलते रहती है। लोग अपनी आस्था में इस कदर लीन होते हैं कि उन्हें भ्रम का जाल भी समझ में नहीं आता है। यहां भी मामला सामने आने के बाद लोगों का लगातार तांता लगा हुआ है और लोग बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। हालांकि लोग इसे आस्था-विश्वास और अंधविश्वास दोनों रूप से देख रहे हैं, लेकिन चाहे जो भी हो लोग नंदी महाराज की सेवा में लगे हुए हैं और दूध पिलाकर मन्नतें मांग रहे हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News