सरकारी भवन का दुरूपयोग, Nagar Parishad में हुई BJP की बैठक

By
On:
Follow Us

कांग्रेस(Congress) बोली नगर परिषद(Nagar Parishad) को भाजपा(BJP) का कार्यालय बना रखा है क्या

Nagar Parishadशाहपुर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा बड़े स्तर पर तैयारियों में जुट गई है। संगठन को मजबूत करने और बूथ स्तर पर चुनाव मैनेजमेंट की तैयारी करने में भाजपा ऐसी जुटी कि नियम-कायदों को ही भूल गई। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के संगठन की बैठक नगर परिषद कार्यालय शाहपुर के भवन में आयोजित कर दी गई।

बैठक की सूचना में भी कार्यालय का नाम उल्लेखित किया गया है। इस मामले में कांग्रेस भी सामने आई है। कांग्रेस का कहना है कि नगर परिषद कार्यालय को भाजपा का कार्यालय बना रखा है क्या? इस मामले में सीएमओ के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए। इस मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कहा कि कामकाजी बैठक आयोजित की गई थी।

एक नजर में पूरा मामला | Nagar Parishad

23 अप्रैल को दोपहर 2 बजे नगर परिषद भवन शाहपुर में भाजपा संगठन की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सुधाकर पंवार शामिल होने पहुंचे थे। बैठक को लेकर बूथ अध्यक्ष भाजपा शाहपुर के व्हाट्सएप गु्रप पर मंडल अध्यक्ष भाजपा मंडल शाहपुर मनीष कुमरे ने बैठक की सूचना पोस्ट की थी।

इस मैसेज में लिखा था कि एक आवश्यक सूचना आप सभी मंडल पदाधिकारियों, सभी मोर्चे के अध्यक्ष, पदाधिकारी व ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता आप सभी को सूचित किया जाता है कि एक अति आवश्यक कामकाजी बैठक आज नगर परिषद शाहपुर में रखी गई है। बैठक में हमारे बीच जिले के महामंत्री सुधाकर पंवार उपस्थित रहेंगे। अत: आप सभी इस बैठक में अपेक्षित हैं।

बूथ को लेकर हुई थी बैठक | BJP

नियम विरूद्ध तरीके से नगर परिषद शाहपुर के भवन में आयोजित भाजपा संगठन की बैठक को लेकर सांध्य दैनिक खबरवाणी ने शाहपुर मंडल अध्यक्ष मनीष कुमरे से चर्चा की तो उन्होंने स्वीकार किया कि कामकाजी बैठक आयोजित की गई थी। इसमें बूथ को लेकर चर्चा की गई। बैठक में पदाधिकारियों को आमंत्रित करने के लिए मैंने सूचना दी थी।

कांग्रेस आग बबूला | Nagar Parishad

विपक्ष में बैठी कांग्रेस को एक बड़ा मुद्दा हाथ लग गया है। नगर परिषद भवन में हुई बैठक को लेकर सांध्य दैनिक खबरवाणी ने कांग्रेस के शाहपुर ब्लाक अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि नगर परिषद भवन में बैठक नहीं हो सकती है यह गलत है।

अब कांग्रेस भी बैठक करेगी और इसका विरोध होगा तो लट्ठ चलेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएमओ को देखना चाहिए कि यह अनुचित कार्य क्यों हुआ? नगर परिषद कार्यालय क्या भाजपा का कार्यालय है जो यहां बैठक हुई है? इसका हम विरोध करते हुए शिकायत करेंगे।

जानकार बोले यह गलत है | BJP

नगर परिषद शाहपुर के भवन में भाजपा संगठन की बैठक और चुनावी तैयारी को लेकर बूथ लेवल की बैठक का यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस संबंध में जब शाहपुर नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ ब्रजकिशोर शर्मा से उनका पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन उनका सामने नहीं आया।

इस मामले को लेकर जानकारों का कहना है कि किसी भी शासकीय भवन में राजनैतिक दल की बैठक नहीं ली जा सकती है। अगर इस तरह की बैठक हुई है तो यह नियम विरूद्ध है। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष रोहित विक्की नायक भी मौजूद थे।

Leave a Comment