बैतूल – Murder Ka Khulasa – कोतवाली थाना क्षेत्र के डॉन बॉस्को इलाके में दिव्यांग महिला की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने किया है। लेनदेन के विवाद में इलेक्ट्रीशियन में चाकू से महिला की हत्या की थी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
कंट्रोल रूम में एसपी सिमाला प्रसाद(IPS Simala Prasad) ने पत्रकार वार्ता के दौरान अंधे कत्ल का खुलासा किया । उन्होंने बताया कि दिलीप धुर्वे नाम के इलेक्ट्रिशियन(Electrician) ने उसकी हत्या की थी ,जिसका मृतिका से लंबे समय से विवाद चल रहा था । इनके बीच लेनदेन का मामला भी था । इसी लेनदेन को लेकर इनके बीच कई बार विवाद हुआ और उसकी शिकायत पर पुलिस ने दिलीप धुर्वे के खिलाफ कई बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की ।
Murder Ka Khulasa – इलेक्ट्रीशियन ने की थी दिव्यांग महिला की हत्या
आरोपी दिलीप धुर्वे सब्जी बेचने वाली मीराबाई कंगाले को परेशान करता था कभी सब्जी दुकान को लेकर और एक बार उसकी ट्राईसाईकिल भी छीन ली थी। मीराबाई को सरकारी योजना के तहत नई ट्राईसाइकिल दिलाई गई थी । एक बार दिलीप धुर्वे से मृतिका को पैसे भी वापस दिलाए गए थे । इनके बीच एक प्लाट का मामला भी था जिसका विवाद भी लंबे समय से चल रहा था ।
मृतिका मीराबाई का बेटा अंकित गुरुवार को किसी कार्य से भोपाल गया था शुक्रवार की शाम को जब वापस आया तो उसे उसकी मां मृत अवस्था में मिली। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के अधिकारी और कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई । पुलिस को प्रथम दृष्टया आरोपी दिलीप धुर्वे पर ही शक गया था और मोबाइल लोकेशन एवं सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की उपस्थिति घटनास्थल पर पाई गई । शनिवार की सुबह आठनेर पुलिस ने आरोपी दिलीप को आठनेर थाना क्षेत्र के गांव चकोरा से गिरफ्तार किया ।
Murder Ka Khulasa – इलेक्ट्रीशियन ने की थी दिव्यांग महिला की हत्या
आरोपी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की दोपहर वह मृतका के घर गया था और प्लाट को लेकर उनके बीच विवाद हुआ। इसी बात पर सब्जी काटने वाली चाकू से उसकी हत्या कर दी । आरोपी को पुलिस कल रविवार को न्यायालय में पेश करेगी ।
पत्रकार वार्ता में एडिशनल एसपी नीरज सोनी ,महिला सेल की डीएसपी पल्लवी गौर, कोतवाली टीआई अपाला सिंह, आठनेर टीआई अजय सोनी और सूबेदार संदीप सुनैस उपस्थित थे