मुलताई:- राजस्थानी मुस्लिम लोहार जमात के अध्यक्ष पद के लिए त्रिवार्षिक चुनाव 2025 संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद हेतू मुलताई से प्रत्याशी निहाल चौहान मुलताई ने अपने प्रतिद्वंदी इलियास अहमद कामठी को 199 मतों से पराजित किया। निहाल चौहान को कुल 364 मत प्राप्त हुए वही उनके प्रतिद्वंदी इलियास अहमद को कुल 165 मत प्राप्त हुए। परिणाम से बाद निहाल चौहान को राजस्थानी मुस्लिम लोहार जमात का अध्यक्ष घोषित किया गया। इस चुनाव में मध्यप्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, रायपुर के कुल 539 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें नोटा में 07 तथा 3 मत निरस्त हुए।नवनिर्वाचित अध्यक्ष निहाल चौहान ने कहा कि उनकी जीत मे सभी का योगदान रहा। उन्होने चुनाव समिति सदस्य मोहम्मद जुबेर चौहान मुलताई, वसीम सिघांनिया अमरावती, जाकीर कपूर आकालो, फिरोज कपुर आर्वी, शहबाज अहमद कपूर कामठी का आभार जताते हुए कहा बिरादरी के वरिष्ठ जनो से सलाह मशविरा कर जल्द ही कार्यकारणी का गठन किया जायेगा। आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मदद, कार्यशालाओं सेमिनार के माध्यम से मार्गदर्शन, बेवा निराश्रित, को सहायता, सामुहिक विवाह आदि कार्यक्रमों सहित, इन कार्यक्रमों हेतु राशि किस तरह एकत्रित की जाए, इस पर कार्य किया जाएगा। निहाल अहमद चौहान के अध्यक्ष चुने जाने पर मुश्ताक अहमद कामठी निवृत्त अध्यक्ष, नूर अंसारी, हाजी जब्बार सिंघानिया, हाजी मुनीरुददीन हाजी अब्बास सिंघानिया, हाजी समीउद्दीन, हाजी शब्बीर(बिल्ला भाई), हाजी मुबीन, मज्जू चौहान, आबिद, गजनवी असलम, रियाज, जाकिर सिंघानिया आदि ने बधाइयां दीं।
मुलताई:- युवाओं की पहली पसंद मुलताई के निहाल चौहान बने राजस्थानी मुस्लिम लोहार समाज के अध्यक्ष

For Feedback - feedback@example.com